Commodity trading in hindi क्या है विशेषज्ञों का सलाह

कमोडिटी मानवकृति संसाधन है जिसमें आने वाले मेटेरियल जैसे तरल पदार्थ, ठोस, और गैस है इनके अलावा खाने वाले जितने भी कृषि संबंधित समान है वह सारे कमोडिटी एक्सचेंजों के तहत आते है। Commodity trading in hindi मे ईन सभी संसाधनों में आप ट्रेडिंग करके ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं।

इस आर्टिकल मे आपको Commodity trading से संबंधित सारे सवालों का जवाब मिल जाएगा कि ट्रेडिंग करने से पहले औेर ट्रेडिंग के दौरान आपको क्या करना चाहिए या नहीं करना चाहिए। शेयर मार्केट मे आप अच्छी तरह से जानकारी रखते हैं तो आपका लाइफ चेंज हो जाएगा। हम इस आर्टिकल मे कमोडिटी ट्रेडिंग मे ईस्तेमाल करने वाले बहुत से टिप्स बताये है। जिन्हें आपको समझने की जरूरत है। यदि आप, अभी तक यह नहीं जानते है कि शेयर बाजार क्या होता है? नहीं जानते है तो इस पोस्ट को पढ़िए बहुत ही अच्छी तरह से इस आर्टिकल मे समझाया गया है।

शेयर बाजार या कमोडिटी ट्रेडिंग मे इनवेस्ट किसके द्वारा किया जाता है? किसके माध्यम से शेयर मार्केट मे शेयर खरीदा जाता है तो आपको ब्रोकर क्या होते है? या broker in hindi को पढ़े। ब्रोकर से संबंधित सारे सवालों का जवाब आपको इस आर्टिकल्स मे मिल जाएगा।

Commodity trading in hindi
Commodity trading in hindi

भारत में कितने कमोडिटी एक्सचेंज है? Commodity trading in hindi 

 

भारत में टोटल 22 कमोडिटी एक्सचेंज है, जो (trending) ट्रेडिंग का काम करती है लेकिन इनमे से कुछ ही ऐसे है जिन्होंने लोकप्रियता हासिल की है उन सारे कंपनी एक्सचेंज का नाम दिया गया है।

 

1 इंडीया कमोडिटी एक्सचेंज (India Commodity Exchange)

2 राष्ट्रीय कमोडिटी एंड डेरिवेटिव एक्सचेंज (National Commodity and Derivative Exchange)

3 मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (multi Commodity Exchange of India

4 नेशनल मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (National multi Commodity Exchange of India)

 

Commodity trading in Hindi कमोडिटी फ्यूचर्स में ट्रेडिंग करने से पहले ये सब जान ले, होगा अधिक लाभ। किसी भी तरह के कार्य करने से पहले उस कार्य से संबंधित सारे नियम और कंडीशन जान लेना चाहिए। ताकि आपको आगे चलकर कोई दिक्कत न हो कमोडिटी फ्यूचर्स में डीलिंग हेतु क्या करें और क्या न करें ? 1. क्यों मैं कमोडिटी फ्यूचर्स मार्केट में शामिल हों ? ( बिचौलिया , व्यापारी अथवा हुंडी क्रयकर्ता के तौर पर ? ) 2. मेरे शामिल होने से क्या विस्तार हो सकता है?

3. यदि मैं शामिल न हूँ तो क्या इससे फर्क पड़ेगा?

4. मेरी जोखिम वहन करने की क्षमता क्या है ?

5. कब तक मैं अपनी स्थिति को बनाये रखना चाहूँगा ?

6. क्या मैंने कमोडिंटी संविदा को पूरा पढ़ तथा समझ लिया है तथा इसका मेरी स्थिति पर क्या प्रभाव पड़ेगा?

7. मेरे इसमें शामिल होने की इच्छा से संविदा में तरलता कैसी होगी?

8. मेरे बाहर जाने पर इसकी कीमत क्या होगी / क्या मैं जब चाहूँ अपनी स्थिति को बन्द कर सकता हूँ ? (यानि क्या मेरे बाहर जाने की अनुमति हेतु क्या पर्याप्त संविदा तरलता है?)

9. व्यापार में जैसा मैं चाहता हूँ वैसा कमोडिटी के आधारभूत तत्वों के बारे में मेरे पास क्या उपयुक्त जानकारी है ?

10. क्या लेन – देन पर उत्पाद बाजार में व्यापार का मेरा उद्देश्य पूरा होता है ?

 

कमोडिटी फ्यूचर्स में डीलिंग, किस तरह से करें ताकि कोई भी दिक्कतों का सामना न करना बड़े पैमाने Commodity trading in hindi पर हमने आपके लिए, मददगार साबित होने वाला टिप्स बताई है।आप इन्हें जरूर पढ़े।

 

1 . एक्सचेंज के वेबसाइट पर उपलब्ध एफएमसी/ एक्सचेंज दिशा – निर्देशों एवं सर्कुलर्स को पढ़ें।

2 . कमोडिटी के तहत फ्यूचर ट्रेडिंग में डीलिंग से पूर्व वायदा संविधा (नियमन) अधिनियम (एफसी) (आर) (ए) , 1952 को संदर्भित करें।

3 . सम्बन्धित एक्सचेंज की वेबसाइट पर उपलब्ध एक्सचेंज द्वारा जारी सभी नियमों, नियामकों, कानूनों तथा सर्कुलरों को पढ़ें।

4 . हाल ही के मोडोफिकेशन सहित कमोडिटी संविदा विनिर्देशनों तथा सम्बन्धित सर्कुलरों को ध्यानपूर्वक पढ़ें,यदि हो।

5.कमोडिटी फ्यूचर्स में भाग लेने से पूर्व कमोडिटी एवं मूल्य प्रभाव मानदण्डों को समझें।

6.ऐतिहासिक एवं मौसम के अनुरूप मूल्य गतिविधियों का अध्ययन करें।

7. सरकारी नीतिगत घोषणाओं के पिछले रिकार्ड को देखें

8. उच्च मार्जिन आवश्यकताओं के तहत अपने पक्ष में न होने वाले मूल्य गतिविधि के प्रमाणों के तौर पर अपने मार्जिन कॉल्स के प्रति उत्तर में अपनी क्षमता तथा मार्केट में अपनी स्थिति के साथ जोखिमों के बारे में सावधान रहें।

9. एक्सचेंज नियमों एवं नियमनों के तौर पर आपके व्यापारिक सदस्यों के / से प्रतिदिन आधार पर अपनी भविष्य की स्थिति पर बाजार से बाजार मार्जिन्स को संग्रह/ अदा करें।

10. सुपुर्दगी एवं समाधान प्रक्रिया को समझें।

11. बिक्री / सुपुर्दगी तथा स्टाम्प ड्यूटी से सम्बन्धित निर्गमित करों तथा अन्य राज्य नियामकों के निर्गमन का अनुपालन करें ।

12. कमोडिटी में व्यापार करते समय अपने स्वयं के प्रूडेंट निर्णयों को लागू करें ।

13. किसी संदेह / समस्या होने पर एक्सचेंज हेल्प डेस्क से सम्पर्क करें ।

14. तथ्यों का अध्ययन तथा नियत डेलीजेन्स करने के पश्चात कमोडिटी डेरीवेटीम्स मार्केट में शामिल हों। Commodity trading in hindi इन मार्केटों में शामिल होने पर अपने स्वयं के मूल्य विचार को कृपया रखें,न कि अन्यों के।

 

Commodity trading in Hindi में इंवेस्ट से पहले क्या न करें जिनसे आपको प्रॉब्लम्स न हो। बहुत सारे ऐसे लोग होते है जो थोड़ा मोड़ा जानकी लेकर इनवेस्ट तो कर देते है, लेकिन बाद में उनको बहुत सारा दिक्कत होने लगता है। अतः आप ऐसी गलती न करे जिनसे आपकी अर्निंग पर कोई असर पड़े। अब हम सब समझते है Commodity trading में निवेश करने से पहले हमे क्या क्या सावधानियां बरतनी चाहिए।

 

क्या न करें commodity trading in  hindi में।

1. बाजार के अफवाहों एवं टिप्स पर न जाएँ।

2. मार्केट में बाजार संवेदनशीलता के दलालों / उनके चलाने वाले के आधार पर काम न करें।

3 . विश्लेषकों / सलाहकारों / विशेषज्ञों / बाजार के मध्यस्थों द्वारा किये गए किसी प्रकार के प्रत्यक्ष / अप्रत्यक्ष वादों पर न जायें जब तक कि आप सन्तुष्ट न हों।

4. बिना सत्यापन के प्रिंट एवं इले, मीडिया में दिये गये रिपोर्टो / संभावनाओं पर न जायें।

5. व्यापार में इसके साथ जोखिमों एवं लाभों को बिना जाने किसी कमोडिटी में व्यापार न करें।

6 . जिसमें आप व्यापार करना चाहते हैं उस पर एक्सचेंज के साथ पंजीकृत न होने वाले किसी मध्यस्थ से कोई लेन – देन न करें।

7. अपने क्षमता धारक की अल्प अवधि जोखिमों को बिना समझें कमोडिटी के दीर्घ अवधि मूल्य सम्भवनाओं पर आधारित व्यापार न करें।

8. अपनी क्षमता से परे बाजार में अपनी समायोजन के विरुद्ध जोखिम न लें।

9. अपने स्थिति के विरुद्ध संविदात्मक अनुगमनों तथा अपनी वित्तीय स्थिति को देखते हुए अपनी स्थिति से न चूकें।

 

कमोडिटी एक्सचेंज के सदस्य Commodity trading in hindi (कमोडिटी ब्रोकर) के साथ डीलिंग करें। उनसे अच्छे से बात कर ले ताकि आपके सारी डॉट क्लियर हो जाए। जितने भी काग़ज़ी कार्यवाहि होती है उन सारे कार्यो को अच्छी ढंग से ही करे, ध्यान रहे कि कमोडिटी ब्रोकर आपको अच्छे से समझाइए। बाकी और भी बहुत से सावधानियां बरतने की जरूरत होती है। जिन्हें आपको समझना होगा, कुछ महत्त्वपूर्ण बाते होती है जिन्हें आपको फ्लो करना पड़ेगा। हम बताए है कि आपको किस बात पर ध्यान देने की जरूरत है। तो चलिए इसको भी देख लेते है।

Commodity trading in hindi

1.व्यापार सिर्फ एक्सचेंज पंजीकृत सदस्य के द्वारा करें तथा हमेशा एक सुनिश्चित व्यापार के लिए संविदा नोट पर बल दें

2. भरे हुए एक ‘अपने ग्राहक को जानें’ (केवाईसी) प्रपत्र पर तथा एकमात्र ग्राहक आईडी की प्राप्ति पर बल दें।

3. रिस्क डिसक्लोजर एग्रीमेंट’ को पढ़ने एवं हस्ताक्षर करने पर बल दें।

4 उपभोक्ता उन सदस्य – दलालों की तुलना में अपने अधिकारों तथा दायित्वों को जानने हेतु ग्राहक सदस्य व्यापार एग्रीमेंट के ब्योरे को देखें।

5. सभी प्रासंगिक प्रश्नों को पूछें तथा लेन – देन से पूर्व अपने सदस्य के साथ अपने संदेहों को स्पष्ट कर लें

6 . समय पर अपेक्षित मार्जिन को अदा करें तथा गैर भुगतानों के परिणामों को समझें।

7. मार्जिन के लिए ट्रेडिंग मेम्बर (टीएम) के पास जमा किये गये कालेट्रल सिक्योरिटी हेतु रसीद प्राप्त करें।

8. सदस्य जो आपकी तरफ से ऑर्डर दे रहा होगा,को स्पष्ट तौर पर दर्शायें।

9. एक प्राधिकृत व्यक्ति के माध्यम से व्यापार करते समय यह सुनिश्चित कर लें कि एक विधिवत् हस्ताक्षरित अनुबन्ध नोट आपके एक मात्र ग्राहक आईडी के साथ व्यापार के ब्योरे पर प्रकाश डालते हुए प्रत्येक निष्पादित व्यापार के लिए सदस्य द्वारा निर्गमित किया गया है।

 

ग्राहकों के अधिकार Commodity trading in hindi

कमोडिटी एक्सचेंज पर किए गए किसी व्यापार के सम्बन्ध में किसी सदस्य के साथ कोई विवाद होने पर ग्राहक एक्सचेंज के हुंडीक्रयकर्ता व्यवस्था में प्रयुक्त सहित एक्सचेंज के नियमों के अनुरूप उपयुक्त प्रेषिती हेतु एक्सचेंज से सम्पर्क कर सकते हैं।

सभी एक्सचेंज क्रियान्वित व्यापार लेन – देनों हेतु ग्राहक को सभी अधिकार उपलब्ध हैं जोकि ग्राहक के पास दलाल के साथ हाल ही में प्राधिकृत संविदा की टिप्पणी अवश्य हो।

शिकायतों को व्यक्त करने के लिए एक्सचेंज प्रबन्धन अथवा एफएमसी से सम्पर्क करें।

 

निम्नलिखित से सतर्क रहें (Commodity trading in hindi) किसी भी खबर पर एका एक विश्वा न करे।

 

  • कोई व्यक्ति जो समय की अल्प अवधि में आपसे उच्च रिटर्न्स का वादा करता है। विश्वस्त रिटर्न्स हेतु कमोडिटी बाजारों में किसी भी स्कीम की अनुमति नहीं दी जायेगी।
  • डब्बा (वकट शॉप्स l) । डब्बा ट्रेडिंग (एक्सचेंज प्लेटफार्म के बाहर व्यापार) कानून एवं उच्च रूप से जोखिम के अन्तर्गत अवैध दण्डनीय है।
  • टेलीविजन अथवा प्रिंट मीडिया के माध्यम से सलाह। ये चैनल अथवा प्रकाशक की राय नहीं है बल्कि व्यक्तिगत वक्ता / लेखक की राय है।
  • एसएमएस/ ई – मेल/ अफवाह/ तथा व्यापार टिप्स । कृपया शीघ्र लाभों तथा अयथार्थवादी उच्च रिटनों का वादा करने वाले जानकारी के ऐसे स्रोतों के प्रलोभन में न आयें।
  • वेबसाइटों / ब्लॉग्स / ज्योषिय भविष्यवाणियों अथवा/ समाचार – पत्र पर उपलब्ध सलाह। ऐसी अस्पष्ट जानकारी का प्रयोग अत्यधिक जोखिम को प्रकट करता है ।

Udtagyani.Com provides information and education. There is an effort toward learning politics, entertainment, health, economics, computers, IT, and science. It is a free platform to learn analytics and make effective decisions

Leave a Comment