इस बिजनैस को करे होगा ज्यादा फायदा chota business in hindi

क्या अभी तक  आप खली बैठे है? कोई रोजगार अभी तक नहीं किये  है या फिर करने के लिए सोच रहे है। तो हम आपके लिए लाये है कुछ यूनिक बिजनेस जिसे आप करके हजारो रूपये कमा सकते है । जी हां आप सही पढ़ रहे है और देख भी रहे है  हम आपके लिए ही  रिसर्च करके कुछ सबसे अलग और बेहतर बिजनेस लाया हूँ। तो देर किस बात की आप पूरा आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए और और उसपर अमल कीजिये ताकि आप  अच्छी तरह से इस बिजनेस को कर सके।

chota business in hindi छोटा बिजनेस सबसे बढ़िया  बिजनेस होता है क्यों की इसमें पहले तो कम लगता है और दूसरा इसमें काम पूंजी लगने के कारण रिक्स भी बहुत कम रहता है। रिक्स सुनकर आपको घबराने की जरुरत नहीं है आप हमारे कहे गए शब्द पर उतना ध्यान मत दीजिये। जो हम बिजनेस बताने वाले है उसमे रिक्स नहीं है। तो चलिए सबसे पहले यह जान लेते है की बिजनेस करने से पहने किन किन बातो पर ध्यान रखना चाहिए।

Commodity trading in hindi

बिजनेस छोटा हो या बड़ा हो आपको उस बिजनेस पर पूरा समय देना पड़ेगा क्यों की आप उससे पैसा कमाने चाहते है। और पैसा कमाने के लिए  समय की जरुरत होती है। हमारे कहे गए बातो को ध्यान से समझने की कोशिश करेंगे तो आप जरूर इस कम में आगे निकल जायेंगे। तो चलिए अब हम सब chota business in hindi को डिटेल से समझते है। वह कौन सा बिजनेस है जो आपके लिए अभी अच्छा रहेगा। 2023 में यह बिजनेस हजारो गुना परसेंट से आगे बढ़ेगा। अभ यह बिजनेस करने पर तुरंत मार्किट पकड़ लेगा।

इस आर्टिकल में बहुत सारे  बिजनेस के बारे में बताया गया है आपको कोई एक  बिजनेस जरूर पसंद आएगा।

chota business in hindi

कम समय में ज्यादा पैसा कमा सकते है बिना रिक्स के। बहुत लोग कमा रहे है आप भी आइये क्यों की दुनिया बहुत आगे निकल चुकी है। अभी आप जिस बिजनेस के बारे में जानकारी लेंगे वह बहुत बड़ी बड़ी कम्पनिया करती है और लाखो रुपये उनमे काम करने वाले लोगो का सैलरी भी है। लेकिन हम आपको जो बता रहे है, इसमें आपको खुद से काम करना है और होना मालिक बनना है। इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड और चाहने वाले लोगो को शेयर कीजिये ताकि उनको भी हेल्फ मिले।

chota business in hindi
chota business in hindi

1 Blogging 

यह इस समय का सबसे बेहतर और most important bujines है। यदि आप इसके बारे में नहीं जानते है की ब्लॉग्गिंग क्या होता है तो आपको हम इसके बारे में थोड़ा सा बता देता हूँ। अभी जो आप यह जानकारी गूगल में पढ़ रहे है यह जानकारी हमारे दवरा  लिखा गया है इसी तरह और भी बहुत से जानकारी आप गूगल से फाइंड करके पढ़ते है। इसी जानकारी को लिखने वाले लोगो को ब्लॉगर कहते है। ब्लागर दो तरह के होते है

1.वेबसाइट पर लिखने वाला ब्लॉगर

2.यूटुब से वीडियो बनाने वाला ब्लॉगर

यदि आपको लिखने में अच्छा लगता है, या आप कविता शेरो श्यारी, चटकुले, मोटिवेशन, और भी बहुत से जानकारी को आप लिख कर ऑनलाइन दूसरे तक पंहुचा सकते है।  और उससे आप अच्छी खासी पैसा भी कमा सकते है। अब आप यह सोच रहे होंगे की इससे पैसा कैसे कमाया जाता है। आपको यह बता देता हूँ अभी आप जिस पेज पर यह जानकारी को पढ़ रहे है उस पर प्रचार आ रहा होगा इसी प्रचार पर कोई क्लीक करता है उस क्लीक का पैसा मिलता है। आपके पोस्ट को जितना लोग देंगे उतना ही अधिक पैसा मिलता है। आप किसी भी कैटेगरी में वेबसाइट बना कर पैसा कमा सकते है।

किस फिल्ड में आप वेबसाइट बना सकते है?

1 फ़ूड blogging खाना बनाना आपको अच्छी तरह से आता है एवं नए नए तरीको से खाना बनाना जानते  तो आप लिख सकते है। क्यों की हर कोई खाना खाने और बनाने का दीवाना होता है और वह नई तरीके से खाना बनाने के लिए इंटरनेट पर खोजते रहते है। 

2 Affilliate Programs इस माध्यम से आप ऑनलाइन अमेज़न , फिलिपकार्ट, और भी ऑनलाइन मार्केटिंग कम्पनी का समान अपने वेबसाइट पर लिस्ट करके बेच सकते है। आपको इसमें भी एक भी रुपये लगाने की जरुरत नहीं पड़ती है।  Affilliate अकाउंट बना कर सीधे पैसा कमा सकते है। क्यों की आज का मार्किट ऑनलाइन हो गया है।और हर कोई यही चाहता है की  ऑनलाइन प्रोडक्ट सीधे घर चल आये बिना परेशानी के।

3 आर्टिकल (Artical) लिख कर भी ज्यादा पैसा कमाया जाता है, यदि आपको लिखने की आदत है और यूनिक जानकारी आपके पास है। जैसे कहानिया, शायरी, या और भी किसी फिल्ड में तो आप लिख कर भी पैसा कमा सकते है। आप हिंदी और इंग्लिश में लिख सकते है इसमें में भी एक भी रुपया आपका नहीं लगेगा। बहुत बड़े बड़े कमनी अपने वेबसाइट पर जानकारी डालती रहती है उन जानकारी को लिखने के लिए पोस्ट राइटर की जरुरत होती है। आप घर बैठे इस काम को कर सकते है आप इसके बदले पैसा चार्ज कर सकते है।

4 Ebook publish यह इस समय का सबसे बढ़िया पैसा कमाने का तरीका है आप ऑनलाइन बुक लिखकर अपने नाम से SBIN नंबर लेलीजिये लिखे गए बुक को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अपलोड करके आप उससे लाइफ टाइम पैसा कमा सकते है।

5 youtub आज के समय में हर कोई अपना ज्यादातर समय को यूटुब पर ही बिताता है। यहाँ पर लोग नय तरह की जानकारी पाने और मनोरंजन के लिए आते है, आप इस प्लेटफॉर्म पर वीडियो बना के भी बहुत सारे पैसा कमा सकते है। बहुत सारे यूटूबर है जिनका नेट इनकम करोडो रूपये का है। आप चाहे तो किसी भी कैटेगरी से वीडियो बना सकते है, सब आपको यह ध्यान देने की जरुरत होती है की आपको इंट्रेस्ट किस फिल्ड में ज्यादा है।

इसमें में भी एक भी रुपया खर्च करने की जरुरत नहीं है। आपके पास स्मार्ट मोबाइल फ़ोन होगा आप सबसे पहले इसी से स्टार्ट कीजिये बहुत सारे  ऐसे फिल्ड है जिनमे विडीओ बना कर लाखो का ट्रैफिक अपने चैनल पर ला सकते है। chota business in hindi एक बात को ध्यान में रखे बिजनेस पैसा लगाकर ही केवल नहीं किया जा सकता है। बिना पैसा लगाए ही बहुत सारे बिजनेस है जिनमे लोग महीनो का करोडो रुपये कमाते है।

हम आशा करते है की छोटा बिजनेस के बारे में आपको जरूर समझ आया होगा, इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप यह जरूर सोचते होंगे की यह कैसे संभव है। घबराइए मत यह बहुत ही आसानी से हो जायेगा। बस स्टार्ट कीजिये धीरे धीरे चलिए मंजिल मिल जाएगी।

 शेयर मार्केट क्या होता है

web Design chota business in hindi

वेब डिज़ाइन आज कल हर आईटी कंपनी की जरीरत है। प्रत्येक दिन हजारो लाखो वेबसाइट बनाई जाती है उन वेबसाइट को डिजाइन करने की जरुरत होती है। ताकि कोई यूजर वेबपेज पर जाये तो उसको अच्छा अनुभव मिले। इस काम के लिए ऑनलाइन ऑनलाइन जॉब रिकॉयरमेंट कम्पनी करती रहती है। इसमें सैलरी बहुत ज्यादा होती है आप कम्पनी के अलावा और भी क्लाइंट का काम कर सकते है। फ़ौरन कंट्री के क्लाइंट से काम लेकर महीने का 10 लाख तक भी कमा सकते है। आपको वेब डिज़ाइन नहीं करने आता है/ या आप इसका अभी तक कोई कोर्स नहीं किया है? आप ऑनलाइन कोर्स कर सकते है, बिलकुल फ्री में बहुत्व सारे यूटुब पर कोर्स उपलब्ध है।

 

Digital marketing

दुनिया अब डिजिटल हो गई है हर कोई Digital marketing से ही काम करने का सोच रहा है, लेकिन इसमें इतनीं अपार सम्भावना है की इसकी जरुरत को  इतनी जल्दी पूरा नहीं किया जा सकता है। इसके माध्यम से सस्ती बिजनेस को स्टार्ट किया जा सकता है। हर कोई यही चाहत है उनको सस्ती और अच्छी समान मिले  कम्पनी भी यही चाहती है की उनका प्रोडक्ट जायदा से ज्यादा सेलिंग को वह इसके लिए डिजिटल इनफिलेन्सर को ढूंढती रहती है।

ताहि उनका प्रोडक्ट दुनिया के हर कोने में बीके आप इस काम को सिख कर लाखो रूपये का महीना कमा सकते है। और अपने भी प्रोडक्ट को ऑनलाइन सेलिंग कर कर सकते है। इस बिजनेस को करने के लिए आपके पास  chota business in hindi जैसे आर्टिकल को पढ़ कर आज से ही इस पर काम करने की जरुरत है। आज के समय में मोबाइल और लैपटॉप पर ही लोग अपना सारा काम करते है।

Conculasion

आज आपने  क्या सीखा?

हम पूर्ण आशा करते है की इस आर्टिकल में बताये गए chota business in hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इस पोस्ट जो जानकारी दिए है छोटा बिजनेस के बारे में यह आने वाले दिनों में और भी ज्यादा मार्केट पकड़ेगा। यह बिजनेस आने वाले 2023 के लिए भी बेहतर साबित होगा। इस समय बेरोजगारी ज्यादा है। इस तरह के बिजनेस पर ध्यान दे और ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाए। इस तरह के आर्टिकल को आप पढ़ना पसंद करते है तो आप हमारे पोस्ट पर विजिट करे नोटिफिकेशन को भी ऑन कर लीजिए। धन्यवाद!

Udtagyani.Com provides information and education. There is an effort toward learning politics, entertainment, health, economics, computers, IT, and science. It is a free platform to learn analytics and make effective decisions

Leave a Comment