क्या होता है रूबेला वायरस?

रूबेला एक संक्रामक वायरस है। इससे सावधान रहने के लिए जरूरी है।
इसके आम लक्षण यह है की यह वायरस संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छींकने से हवा के जरिए दूसरे व्यक्ति तक फैलता है।
रूबेला वायरस को जर्मन खसरा भी कहा जाता है। हालांकि यह वायरस, खसरा से अलग होता है।
रूबेला वायरस के लक्षण
वायरस के संपर्क में आने के दो से तीन सप्ताह के बीच दिखाई देने लगता है
आम लक्षण शरीर पर दाने आना है। अक्सर लाल रंग के दाने चेहरे पर निकलते हैं फिर दाने पूरे शरीर में फैल जाते हैं।
102 F (38.9 C) या उससे कम का हल्का बुखार
• सिर में दर्द होना
• जुकाम होना
आंखें लाल या आंखों में खुजली होना
जोड़ों में दर्द होना। यह लक्षण युवा महिलाओं में अक्सर देखा जाता है।
कैसे फैलता है रूबेला वायरस
यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक खांसने या छींकने से फैलता है।
रूबेला का इलाज
रूबेला का कोई विशेष इलाज नहीं है। l इस वायरस के लक्षण 7 से 10 दिनों के भीतर खुद-ब-खुद खत्म हो जाते हैं।
रूबेला वायरस से बचने का सबसे सही उपाय एमएमआर वैक्सीन बचपन में लगवाना पड़ता है।

Udtagyani.Com provides information and education. There is an effort toward learning politics, entertainment, health, economics, computers, IT, and science. It is a free platform to learn analytics and make effective decisions

Leave a Comment