लक्ष्य पाने की कहानी | Best Emotional Short Story in Hindi

आज के कहानी लाइफ की क्या वैल्यू है? इस पर हैं। हम सब के लाइफ की वैलु किस जगह पर कितना हैं यह हमारे ऊपर डिपेंड करता हैं। आज के कहानी भी Best Emotional Short Story in Hindi के शीर्षक के द्वारा लिया गया हैं। इस कहानी को पढ़ने से आप अपने लाइफ के वैलु को समझ जाइएगा। और आप अपने जीवन के महत पूर्ण पल को वर्बाद नहीं कीजियेगा। तो चलिए अब कहानी को स्टार्ट करते हैं।

एक बार एक बच्चे ने अपने पापा से पूछा, पापा मेरी लाइफ की क्या वैल्यू है? तभी पापा ने कहा, अगर तुम सच में अपनी जिंदगी की कीमत समझना चाहते हो तो मैं तुम्हें एक पत्थर देता हूँ। इस पत्थर को लेकर मार्केट में चले जाना है और अगर कोई इसकी प्राइस पूछे तो कुछ मत कहना। बस अपनी दो ऊँगली खड़ी कर देना।

मार्केट गया वो कुछ देर तो वह ऐसे ही बैठा रहा, लेकिन कुछ देर बाद एक बूढ़ी औरत उसके पास आई है। और उस पत्थर का प्राइस पूछने लगी। वो लड़का एकदम चुप रहा, उसने कुछ नहीं कहा और अपनी दो उंगलियां खड़ी कर दी। तभी वो बूढ़ी औरत बोली 200 सौ ठीक है, इस पत्थर को मैं तुम से खरीद लूँगी। लड़का शॉक्ड हो गया ये पत्थर की कीमत 200 सौ चुकी पत्थर जेनरली कहीं पर भी मिल जाते हैं, लेकिन उसका प्राइस 200 सौ वो तुरंत अपने पापा के पास गया और बोला, पापा मुझे मार्केट में बूढ़ी औरत मिली थी और इस पत्थर के 200 सौ  देने के लिए तैयार थी।

सच्चे संघर्ष की कहानी | Best Emotional Short Story in Hindi

Best Emotional Short Story in Hindi

पापा ने कहा, इस बार तुम इस पत्थर को म्यूज़ियम में लेकर जाना और अगर कोई इसका प्राइस पूछे तो कुछ मत कहना। बस अपनी दो अंगुली खड़ीkar देना। वो लड़का म्यूज़ियम में गया और वहाँ पर एक आदमी की नजर उसके हाथ में रखे पत्थर पर पड़ी और तभी उसने उस पत्थर का प्राइस पूछा। वो बच्चा एकदम चुप रहा और उसने अपनी दो उंगलियां खड़ी कर दी। तभी वो आदमी बोला 20000 ठीक है, मैं तुम्हें इस पत्थर के 20000 देने को तैयार हूँ, ये पत्थर तुम मुझे दे दो।

इमोशनल शार्ट स्टोरी हिंदी

वो लड़का फिर से चौंक गया और जाकर अपने पापा से कहा म्यूज़ियम में मुझे एक आदमी मिला था और इस पत्थर के 20000 देने को तैयार उसके पापा ने कहा, अब मैं तुम्हें आखिरी जगह भेजने जा रहा हूँ और अब तुम्हें जाना है कीमती पत्थरों की दुकान पर। अगर वहाँ पर भी कोई प्राइस पूछे तो कुछ मत कहना, बस अपनी दोनों अंगुलिया खड़ी कर देना। वो लड़का जलती से कीमती पत्थरों की दुकान पर गया और उसने देखा की एक बूढ़ा आदमी था जो काउंटर के पीछे खड़ा था।

जैसे ही उस बूढ़े इंसान की नजर उस पत्थर पर पड़ी वह दम शॉक्ड हो गया। वो काउंटर से बाहर निकला और तुरंत उस बच्चे के हाथ से पथर छुड़ा लिया और बोला तो मैं शॉक्ड हू इस पत्थर की तलाश में मैंने अपनी पूरी जिंदगी गुजार दी। कहाँ से मिला है पत्थर?  और इसका कीमत कितना लोगे।

Emotional Short Story in Hindi

वो बच्चा तब भी चुप रहा और अपनी दो उंगलियां खड़ी कर दी तभी वो बूढ़ा आदमी बुला 2,00,000 लाख ठीक है मैं इसके लिए तुम्हें 2,00,000 लाख देने को तैयार हूँ। प्लीज़ तुम पत्थर? मुझे दे दो। उस लड़के को अपनी आँखों पर विश्वास नहीं हो रहा था। वो जल्दी से अपने पापा के पास पहुंचा और बोला पापा वो बूढ़ा आदमी इसके लिए 2,00,000 देने को तैयार हैं।

long emotional story hindi

तब उसके पापा ने कहा अब तुम समझे अपनी लाइफ के बारे में, आपकी लाइफ की वैल्यू इस बात पर डिपेंड करती है की आप अपने आप को कहा रखते है, ये आपको डिसाइड करना है। की  क्या आपको 200 का पत्थर बनना है? फिर तो लाख रुपए का जिंदगी में कई सारे ऐसे लोग होते हैं. जो आपसे बहुत प्यार करते हैं। और कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो आपको सिर्फ वस्तु के रूप में उपयोग करेंगे। उनके लिए आप कुछ भी नहीं है, ये आपके ऊपर डिपेंड करता है की आपकी लाइफ की वैल्यू क्या होगी? हो। बेटा?

हैलो दोस्तों आज के कहानी आप सभी को कैसा लगा।  हमें आशा हैं की आप सभी को Best Emotional Short Story in Hindi जरूर पसंद आया होगा। आप किस तरह का कहानी पढ़ना पसंद करते हैं आप कमेंट करके जरूर बताये आपके अनुरोध पर हम कहानी लेकर आएंगे। धन्यबाद।

पति पत्नी के दर्दनाक इमोशनल कहानी 

दर्द भरीं प्रेम कहानी

टॉप 100+ खतरनाक शायरी

Udtagyani.Com provides information and education. There is an effort toward learning politics, entertainment, health, economics, computers, IT, and science. It is a free platform to learn analytics and make effective decisions

Leave a Comment