इंटरनेट ऑफ थिंग्स
IOT kya hai या (internet of thing) क्या आप इसके बारे में आप सर्च कर रहे है? तो आप सही जगह पर आये है दरअसल इंटरनेट ऑफ थिंग्स या IOT को गूगल या अन्य पलेटफ्रॉम पर अनेको लोग सर्च करते है। तथा उनको अनेको प्रकार के जानकारी मिलता है IOT के बारे। लेकिन मै आप सभी को सबसे बढ़िया और UNIK जानकारी देने वाले है। यहाँ पर आप सभी को Amazing knowledge मिलमे वाला है।
बहुत सारी परिभाषाएं आपको ऐसे मिलेगी जिसको सोच कर आपको लगेगी बहुत बड़ा और कठिन कंसल्ट है लेकिन ऐसा बात नहीं है. इंटरनेट ऑफ थिंग्स एक सरल कांसेप्ट है इसको सुनने में केवल डिफिकल्ट लगता है तथा अजूबा लगता है परन्तु इसका कंसेप्ट बहुत ही सिंपल है।
अगर आपको अभी भी लग रहा है कि यह शब्द बहुत ही कठिन है इसका कंस्ट्रक्ट बहुत कठिन है। तो आप अकेले ही केवल भ्रमित नहीं है बहुत सारे लोग इसके पहले भ्रमित हो चुके है। आज हम जो इंटरनेट ऑफ थिंग्स के बारे में बात करेंगे, यह जीवन को कैसे सरल बनाता है। और इसका हमारे भविष्य में कितना उपयोग है। इन सारे सवालों का जवाब आज इंटरनेट ऑफ थिंग्स के इस पोस्ट में देखेंगे।
(IOT) इंटरनेट ऑफ थिंग्स दोनों एक ही चीज है कुछ लोग इसको इंटरनेट ऑफ थिंग्स बोलते हैं और कुछ लोग इसे आई. ओ. टी बोलते हैं लेकिन दोनों बात एक ही है।
इंटरनेट ऑफ थिंग्स या IOT हिंदी परिभाषा IOT kya hai
इंटरनेट ऑफ थिंग्स ( iot) का मतलब होता है दुनिया के सभी इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी को Physical Thing के माध्यम से लेना और उन सभी को इंटरनेट के साथ में जोड़ना।
लेकिन आप इस परिभाषा को बड़ा भी बना सकते है। इस प्रकार से।
आई ओ टी क्या है
इंटरनेट ऑफ थिंग्स या IOT दुनिया के वो करोडो और अरबो टेक्निकल डिवाइस का समूह है जो इंटरनेट से जुड़े हुए है। यह टेक्निकल डिवाइस जो इंटरनेट से जुड़ी हुई होती हैं। यह स्मार्ट और बहुत ज्यादा तेज होता है, तथा इसका उपयोग जानकारी को इकट्ठा करने और भेजने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
आपका मोबाइल फोन, कंप्यूटर, लैपटॉप या अन्य कोई उपकरण यदि इंटरनेट से जुड़ा रहता है और आप उस डिवाइस से इंटरनेट यूज करते हैं तो यह IOT इंटरनेट ऑफ थिंग्स के तहत आता है।
इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IOT) क्यों जरूरी है. Why internet of things or iot is important
अब आप यह सोच रहे होंगे कि क्यों सभी चीजों को इंटरनेट से जोड़ा जाना चाहिए। तो आपको हम यह बता दे कि इंटरनेट से जोड़ने के कई फायदे होते हैं।
हम बहूत सारे टेक्नोलॉजी को इंटरनेट के साथ जोड़ते हैं। जैसे स्मार्टफोन, लैपटॉप, टेबलेट। यहाँ पर एक सवाल यह भी बनता कि बिना इंटरनेट का यह सारी डिवाइस कैसे दिखेगी । शायद आपको यह आश्चर्य होगा कि इन सारी उपकरणों के साथ समय बिताना कितना मुश्किल होगा बिना इंटरनेट का।
यदि आपके मोबाइल का डाटा ख़त्म हो जाता है तब आपको अनेकों परेशानी होने लगता है। आप इंटरनेट से कुछ भी इनफार्मेशन को हासिल नहीं कर पाइयेगा। ऐसा लगता है की कोई इम्पोर्टेन्ट सामान भूल गया है। तथा बिना मोबाईल का मन नहीं लगता है।
जब कोई चीज इंटरनेट से जुड़ी हुई होती है सिंपल और सीधा मतलब यह होता है वह डिवाइस किसी भी सूचना को सेंड कर सकती है और प्राप्त कर सकती हैं। किसी भी जानकारी को सेंड करना तथा प्राप्त करने की क्षमता को यह चीज स्मार्ट बनाती हैं।
चलिए एक उदाहरण के माध्यम से समझते हैं।
मान लीजिये की आपके पास एक स्मार्टफोन है। और आप कोई गाना या मूवी देखना चाहते हैं और आपके स्मार्टफोन में वह चीज नहीं है जो आप देखना या सुनना चाहते हैं। IOT kya hai आप यह जरूर जानते हैं कि वह गाना आप सुन सकते हैं। जो आपके मोबाइल में नहीं है. क्योंकि जिस गाने को आप सुनना चाहते हैं वह गाना इंटरनेट में है।
जिस जगह पर यह गाना स्टोरेज करके रखा गया है उस सिस्टम को क्लाउड कंप्यूटिंग के नाम से जानते हैं। आप उस क्लाउड कंप्यूटिंग से एक्सेस करके आप अपने मोबाइल पर गाने को सुन या देख सकते हैं।
इंटरनेट ऑफ थिंग्स आई ओ टी को इस प्रकार समझते हैं iot kya hai
- सेंसर जो जानकारी को इकट्ठा करता है उसे सेंड कर देता है
- कंप्यूटर यह सूचना प्राप्त करते रहता है फिर उस सूचना पर कार्य करता है
- सेंसर जो जानकारी को एकत्र करके रखती है और सेंड करती है कंप्यूटर उसी सूचना को प्राप्त कर उस पर कार्य करता है.
इंटरनेट ऑफ थिंग्स IOT की विशेषताएं characteristic of internet of things in Hindi
- Connectivity
- Sensing
- Scale
- Dynamic nature
- Intelligence
- Safety
Top 5 companies in India related to the development of internet of things in Hindi
- Tata LXSI
- Infosys
- L t i
- HCL Tech
- Tech Mahindra
[WPSM_AC id=3755]