What is computer in Hindi गति,विशेषता,इनपुट,प्रोसेसिंग,आउट पुट

कंप्यूटर क्या है? Computer kya hain और यह डेटा के ऊपर कैसे कार्य करता है? इनपुट ,output इसके अलावा और भी बहुत सारे सवालों के जवाब हम सब इस आर्टिकल मे जानेंगे। Computer के अंदर कौन कौन सा पार्ट है? हार्डवेयर क्या है? Software क्या है? डिटेल्स से जानने की कोशिश करेंगे। पूरा आर्टिकल को ध्यान से पढ़ लेते है तो आपको यह जरूर समझ में आजायेगा। तो चलिए अब हम सब डिटेल से जानते है की कम्प्यूटर क्या है?

कंप्यूटर क्या है? What is computer in Hindi

कम्पूटर एक इलेक्ट्रॉनिक Device डिवाइस है, जो मैथमेटिक्स और तार्किक के अनुरूप कार्य करता है। यह यूजर से द्वारा दिए गए इनपुट निर्देशों को सही सही पालन करता है, दिए गए डाटा के ऊपर प्रोसेसिंग करने के बाद सही सही रिजल्ट यूजर को दे देता है। यह सारी क्रिया बहुत ही कम समय में क्म्प्यूटर के अंदर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के मदद से हो जाता है।

What is computer in Hindi
What is computer in Hindi

कम्पूटर किस लैंग्वेज को समझता है?

कम्पूटर बाइनरी  को समझाता है, क्यु की कम्प्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है। यह बिजली पर चलता है, इसके अन्दर कोई जीव नहीं है इसी वजह से यह आपके और हमारे जैसे भाषा को नहीं समझता है। निर्जीव वास्तु होने के कारण यह बिजली पर चलता है। और बिजली के अंदर मात्र दो ही क्रिया होती है एक ON और दूसरा Off

जब सिग्नल On रहता है तो 1 होता है फिर जब सिग्नल off होता है तो 0 होता है यही दो सिग्नल के ऊपर क्म्प्यूटर कार्य करता है। इसी दो सिग्नल 0, 1 को बाइनरी लैंग्वेज कहते है।

कंप्यूटर की कार्य करने की पद्धति को देखा जाए तो यह चार  तरह के स्टेप (step) को फ्लो करता है

1 इनपुट input

2 प्रोसेसिंग (processing)

3 स्टोरेज (memory)

4 आउट पुट (Out put)

Input इनपुट:

यह कंप्यूटर का भाग होता है जिसके जरिए किसी Input Device डिवाइस को कंप्यूटर मे एड करके हम कार्य करने के लिए निर्देश देते है

जैसे : कीबोर्ड keyboard, माउस mouse, scanner स्केनर, माइक mic

Processing प्रोसेसिंग :

प्रोसेसिंग CPU का भाग होता है डाटा के ऊपर प्रॉसेसिंग करके रिजल्ट को देना होता है। इस विभाग में डाटा के ऊपर  लॉजीकल (logically) और मैथमेटिक्स तरीके से कार्य होते है। यह कम्प्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण भाग होता है जब हम किसी डाटा को कार्य करने के लिए कंप्यूटर के अंदर insert करते हैं तब उस डाटा पर किस प्रकार के कार्य करना होता यह प्रोसेसिंग विभाग में होता है। 

Out put: आउट पुट

इस विभाग में कंप्यूटर के रिजल्ट को देखने के लिए प्रयोग किया जाता है। out put डिवाइस लगाकर इलेक्ट्रिकल सिग्नल को डिजिटल फॉर्मेट के माध्यम से देखा और सुना जाता है और प्रिंट भी किया जाता है।

Out put मे आने वाले डिवाइस: मानिटर (Monitor) स्पीकर (Speaker) प्रिंटर (printer) what is computer in Hindi

कंप्यूटर के प्रकार types of computer in Hindi

कंप्यूटर हार्डवेयर क्या है? What is computer hardware in Hindi

जिस कंपोनेंट्स से कम्प्यूटर बना हो या (Constructions) कंस्ट्रक्शन हुआ हो उसे हार्डवेयर कहते है। दूसरी तरीका यह भी कि कम्प्यूटर को बनाने में जितने भी फिजिकल एलिमेंट लगे हुए हैं जिसपर हम अपनी हाथ को रख सकते है छु सकते है उसे क्म्प्यूटर हार्डवेयर कहते है। यह वह पार्ट्स होते है जिससे सम्पूर्ण क्म्प्यूटर बना होता है इसमे बहुत सारे छोटे और बड़े पार्ट्स लगे होते है उन सारी पार्ट्स को मिलाकर एक क्म्प्यूटर का निर्माण होता है।

तो आइये जानते है कि वह कौन कौन सा पार्ट्स होते है जिन्हें असेंबली करके एक क्म्प्यूटर का निर्माण होता है।

कंप्यूटर हार्डवेयर पार्ट्स computer hardware parts

कंप्यूटर के अंदर आने वाले बिभिन्न तरह के हार्डवेयर पार्ट्स

मानिटर (MONITOR)

कीबोर्ड (Keyboard)

माउस (Mouse)

सीपीयू (CPU)

रैम (RAM)

रोम (ROM)

हार्ड डिस्क (Hard disk)

मदरबोर्ड (Motherboard)

साउंड कार्ड (Saund card)

वीडियो कार्ड (Video card)

एसएमपीएस (SMPS)

अभी आप इस आर्टिकल  को पद कर यह समझ गए होंगे कि What is computer in Hindi क्या है? और कंप्यूटर का हार्डवेयर क्या है तथा इसके अन्दर आने वाले हार्डवेयर पार्ट्स कौन कौन सा होते है। आगे हम सब यह जानेंगे की कंप्यूटर का सॉफ्टवेयर क्या होता है? Computer software kya hota hai

what is software in Hindi

सॉफ्टवेयर डाटा (Data) सार्थक क्रमादेशों(instruction) का एक समुह होता है। डाटा को इस तरह से प्रोग्रामिंग किया जाता है कि क्म्प्यूटर के हार्डवेयर को कण्ट्रोल और मैनेज कर सके।  यह हार्डवेयर को रन कराने तथा कंट्रोल कराने का कार्य करता है। सॉफ्टवेयर में सॉफ्टवेयर प्रोग्राम  को CPU Read करता है। तथा क्रिएट किये गए प्रोग्राम के अनुसार कर को करता है ।  क्म्प्यूटर में हम जितने भी  कार्य करते है, वह सारे कार्य सॉफ्टवेयर के मदद से ही होता है।

आज के समय मे दुनिया भर में जितने भी स्मार्ट बेस इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का उपयोग किया जाता है उन सारी डिवाइस में software का प्रयोग किया जाता है। चाहे वह छोटा डिवाइस हो या बड़ा डिवाइस  लगभग सभी उपकरण मे सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता है।

जैसे आप गण सुनने के लिए Bluetooth का प्रयोग करते है उन में भी सॉफ्टवेयर होता है। कार, मोटरसाइकिल, AC, TV, फ्रिज, game, रिमोट कंट्रोल, मोबाइल फोन, क्म्प्यूटर, स्मार्ट घड़ी, और भी बहुत से ऐसे उपकरण है जो ऑटोमेशन पर कार्य करता है उन सारे उपकरण में सॉफ्टवेयर का ईस्तेमाल किया जाता है।

सॉफ्टवेयर कितने प्रकार के होते हैं? Types of software in hindi

क्म्प्यूटर का सॉफ्टवेयर दो प्रकार के होते हैं।

1 सिस्टम सॉफ्टवेयर System Software.

2 एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर Application software.

सिस्टम सॉफ्टवेयर किसे कहते है? तथा सिस्टम सॉफ्टवेयर क्या है? इसका उपयोग कम्प्यूटर में कैसे किया जाता है?

सिस्टम सॉफ्टवेयर एक ऐसा सॉफ्टवेयर प्रोग्राम होता है जिसके मदद से कम्प्यूटर के हार्डवेयर को रन कराने और उसे संचालित करने के लिए प्रयोग किया जाता है। बिना सिस्टम सॉफ्टवेयर के कम्प्यूटर खाली डब्बा के समान हो जाएगा। सिस्टम सॉफ्टवेयर ही कम्प्यूटर के अंदर जान डालने का काम करता है। सिस्टम सॉफ्टवेयर का सबसे अच्छा उदाहरण ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर (opereting Software) है।

जैसे:-  मान लीजिए आपके पास कोई मोबाइल है और आप उसे चला रहे है, लेकिन कुछ दिनों के बाद आपका मोबाइल का ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर करप्ट हो जाता है। अब आप मोबाइल को चालू कीजिए गा तो वह पूर्ण रूप से चालू नहीं होगा क्यूँ हार्डवेयर को रन करने वाला सॉफ्टवेयर खराब हो गया है। अब आपको उसके अंदर सॉफ्टवेयर को इन्स्टाल करना पड़ेगा तब जाकर आपका मोबाइल फिर से पहले जैसा काम करेगा।

ठीक इसी तरह कम्प्यूटर के अंदर भी यही होता है कम्प्यूटर के अंदर बहुत से छोटे बड़े  हार्डवेयर पार्ट्स लगे होते हैं।उन सारे पार्ट्स को संचालित यानी ऑपरेट करने के लिए कुछ विशेष प्रकार के प्रोग्राम का प्रयोग किया जाता यह प्रोग्राम छोटे और बड़े पार्ट्स को एक दूसरे से फिजिकल मिलाकर किसी कार्य को गहि समय पर हल करा देता है।

सिस्टम सॉफ्टवेयर कितने प्रकार के होते हैं? How many types of system software in Hindi

सिस्टम सॉफ्टवेयर के प्रकार types of system software in Hindi

1 ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर (operating software)

2 डीवाइस ड्राइवर (Device Driver)

3 Firmware

4 ट्रांसलेटर (transletor)

5 यूटिलिटी (utility)

अभी हम सब ने जाना कि सिस्टम सॉफ्टवेयर किसे कहते हैं तथा इसका प्रयोग (What is computer in hindi) कम्प्यूटर मे कहा किया जाता है system software kise kahte hain यह जानने के बाद अब  हम सब यह  जानकारी लेंगे कि Application software kise kahte hain.

System software in Hindi सिस्टम सॉफ्टवेयर

2 एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर किसे कहते हैं what is application software in Hindi

Application software  एक ऐसा प्रोग्रामिंग होता है जो यूजर के किसी खास काम को करने के लिए बनाया जाता है। इस सॉफ्टवेयर से किसी स्पेसिफिक कार्य को ही किया जाता है। एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर को सिस्टम सॉफ्टवेयर के उपर रन कराते हैं। एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर को देखा जाए तो यह computer का last यानी अंतिम सॉफ्टवेयर होता है। जबकि सिस्टम सॉफ्टवेयर बैकग्राउंड सॉफ्टवेयर होता है।

एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को शॉर्ट नाम app भी कहा जाता है इस सॉफ्टवेयर को अपने कार्य ईच्छा अनुसार चेज भी कर लेते हैं और यह अलग अलग कार्यो के लिए अलग अलग बनाये गए होते हैं।

जैसे what’s aap, Facebook, BHIM AAP, Microsoft Office, Instagram, photos hop, pdf reader, इत्यादि।

 

कंप्यूटर के विशेषता Characteristics of computer

जिस तरह से मानव का कैरेक्टर या विशेषता होता है ठीक उसी तरह से भी कंप्यूटर का भी विशेषता होता है। इसके अन्दर भी कार्य को करने के लिए speed, accuracy, motion, Diligence और भी बहुत कुछ होते है जिन्हें कम्प्यूटर को खास और बहुत ही superfast बनाता है ।

अब हम आगे यह भी जान  लेते है की क्म्प्यूटर के विशेषता Characteristics of computer क्या है?

Speed: गति

किसी भी कार्य को करने में कुछ समय लगता है जैसे आप ही मान लीजिए। आपको कोई बोला कि 15 को 75 से गुना कीजिए, क्या आप एका एक उसी समय यह जबाब दे सकते हैं? नहीं ऐसा नहीं हो सकता है। answer देने के लिए कुछ समय लगेगा। 1125 इसका उतर है लेकिन इस answer को बताने में कुछ समय लगा। इसी तरह क्म्प्यूटर में भी होता है इसी समय को गति यानी स्पीड कहते हैं। कंप्यूटर मे calculation की गति बहुत ही fast होती है यह मानव की गति से लाखो, अरबों गुना तेज calculation कर सकता है।

Automation: स्वचलित

क्म्प्यूटर स्वचालित मशीन होता है इसको एक बार data निर्देश देने के बाद automatically उस पर लगातार कार्य करता रहता है। जब तक उसका रिजल्ट नहीं मिल जाता है।

Accuracy: शुद्धत

कंप्यूटर में कार्य करने की शुद्धता 100% होती है, यह अपने कार्य को बिना गलती किय हुए सही सही करके देता है। जब तक इसके अन्दर इनपुट डाटा को गलत न insert किया जाए। कितनी भी अलग अलग तरह के कार्य हो उन सारे कार्य को Accuracy में result देता है। यदि किसी अलग अलग कार्य को करने के लिए आदमी को बोला जाए तो वह error गलत कर देता है मानव से गलत हो जाता है लेकिन क्म्प्यूटर से गलती नहीं होता है।

Versatility: बहुमुखी प्रतिभा

कंप्यूटर के अंदर बहुमुखी प्रतिभा होता है यह किसी भी क्षेत्र में कार्य करता है। यही कारण है कि आज Computer पूरी दुनिया में हर तरफ अपने योगदान को दे रहा है। Relway, banck, space center, resarch center, medical, hospital, Air Space, education, Agriculture और भी बड़े बड़े क्षेत्रों में सहयोग दे रहा है। एक कम्प्यूटर पर विभिन्न प्रकार के कार्य को किया जाता है।

High Storage capacity: उच्च भंडारण क्षमता

कंप्यूटर के अंदर डाटा को स्टोरेज रखने की क्षमता बहुत ज्यादा होती है। इसके अन्दर डाटा के रूप मे photo,video, text, document को रख सकते है। डाटा स्टोरेज क्षमता को अपने ईच्छा अनुसार बढ़ा और घटा भी सकते है। सेव किए गए डाटा को कुछ ही seconds मे खोज कर आप उसे काम में भी ला सकते है। इसका मापन प्रणाली Kb, Mb, Gb, Tb होता है।

Diligence: कर्मठता

किसी काम को करने पर मानव थक जाता है लगातार काम को वह नहीं कर सकता है। शरीर और दिमाग को आराम देने लगता है, वही दुसरी तरफ Computer बिना आराम किये हुए लगातार कई घटों और दिनों तक कार्यो को करते रहता है। मनुष्य मनपसंद वाले ही कार्य करने के लिए सोचता है लेकिन कम्प्यूटर बिना रुचि वाला भी कार्यो को धड़ल्ले से करता है।

Reliability: विश्वसनीयता

मानव की तुलना में कम्प्यूटर ज्यादा विश्वसनीयता वाला होता है, क्यु की इसके पास भंडारण क्षमता अधिक होता है और किसी भी कार्यो को बिना रुके हुए एवं बिना गलती के सही सही कर के दे देता है। इसके पास डाटा को अधिक दोनों तक रखने की क्षमता होता है। मेमोरी power भी बहुत तेज होता है।

Power of remember :याद रखने की क्षमता

मानव को अपने बातों को याद रखने की क्षमता होता है लेकिन वह इस बात को ज्यादा दिनों याद रखता है जो ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। लेकिन कम्प्यूटर में ऐसा नहीं होता है, यह किसी भी डाटा को मेमोरी मे स्टोरेज करके के रखता है। चाहे वह महत्वपूर्ण हो या न हो।

 

कुछ महत्त्वपूर्ण questions का answers (What is computer in Hindi)

FAQ

कम्पूटर एक इलेक्ट्रॉनिक Device है।
कंप्यूटर बाइनरी भाषा को समझता है।
बाइनरी भाषा में 2 नंबर होते है 0,1
कंप्यूटर के हार्डवेयर वह भाग होता है जिससे कंप्यूटर construction यानी बना हुआ होता है (फिजीकल एलिमेंट)
सॉफ्टवेयर डाटा (Data) सार्थक क्रमादेशों(instruction) का एक समुह होता है। डाटा को इस तरह से प्रोग्रामिंग किया जाता है कि क्म्प्यूटर के हार्डवेयर को किस तरह से काम करना है।
सिस्टम सॉफ्टवेयर दो प्रकार के होते हैं एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर और सिस्टम सॉफ्टवेयर

Udtagyani.Com provides information and education. There is an effort toward learning politics, entertainment, health, economics, computers, IT, and science. It is a free platform to learn analytics and make effective decisions

Leave a Comment