180 करोड़ गूगल यूजर्स के लिए बड़ी खतरे की चेतावनी, अब खतरे में है आपका जीमेल अकाउंट, फंसा सकते हैं हैकर्स अपनेर जाल में

अभी अभी सबसे बड़ा न्यूज़ निकलकर आया है। Chris Plummer क्राइम प्लस के मुताबिक ये स्कैमर्स ने जीमेल के सिक्योरिटी के फीचर को भी तोड़ निकाला है। हैकर्स। इस फीचर की मदद से। आपकी जीमेल अकाउंट की सिक्योरिटी को तहस नहस कर सकता है।

हैकर्स ने ऐसे E mail का एक फीचर्स तैयार कर लिया है जो आपके मेल पर आएगा। वो ऐसे दिखाई देगा जैसे लगेगा कि गूगल के द्वारा ही दिया गया मैसेज है।

क्राइम प्लस रिपोर्ट के मुताबिक, हैकर्स इस तरह का फीचर्स तैयार कर लिया है जिसे के लिए बहुत ज्यादा खतरा हो सकता है और इसमें पुराने और नए यूजर्स को लिए बहुत बड़ा मुसीबत बन सकता है।

Chris Plummer से विस्तार से जाने G Mail के बारे में, कैसे आपको बचना है।

180 करोड़ गूगल यूजर्स के लिए बड़ी खतरे की चेतावनी, अब खतरे में है आपका जीमेल अकाउंट, फंसा सकते हैं

लगभग दुनिया भर में हर कोई गूगल का इस्तेमाल करता है और गूगल का एकाउन्ट को चलाता है। लेकिन एक बहुत ही बुरी और बहुत बड़ी खबर है गूगल के 180,00,00,000। जीमेल यूज़र के लिए बहुत बड़ी सिक्योरिटी वाली चेतावनी जारी किया गया है। गूगल अपने जीमेल की सिक्युरिटी को लेकर हमेशा बहुत बड़ा बड़ा दावा करता रहता है। लेकिन अब जीमेल के सबसे खास बात ये है की सिक्योरिटी फीचर से यूज़र के लिए सबसे बड़ी मुसीबत बन गया है।

G Mail Chek Mark सिस्टम को पिछले महीने ही लॉन्च किया गया था। गूगल कंपनी की तरफ से यह दावा किया गया था की वेरिफिकेशन के लिए ये दिया गया है जिसमें ब्लू चेकमार्क दिया जाता है। ये ब्लू चेकमार्क फीचर्स की सुविधा और सिक्योरिटी को ध्यान में लेकर बनाया गया है। जो एक स्पैम मेल को कंट्रोल करता है।

लेकिन साइबर सिक्योरिटी फीचर्स Chris Plumme रिपोर्ट के मुताबिक। स्कैमर्स और हैकर्स ने इस जीमेल के फीचर को भी तोड़ निकाला है जो सेक्युरिटी के लिए बहुत ही बड़ा चैलेंज हो सकता है। इस फीचर से हैकर्स यूज़र को ये बहुत बड़े विश्वास दिला सकता है की नकली ब्रैंड के नाम से आया हुआ ईमेल ही असली है। और ये गूगल के सिक्योरिटी को बहुत बड़ा मुसीबत बन गया है। जिसमें यूज़र को परेशानी आ सकता है।

सिक्योरिटी रिपोर्ट और क्राइम प्लम्मे  के रिसर्च Kaspersky ने कहा कि गूगल को इस संबंध में जानकारी दे दी गयी है की आप इस पर विशेष नजर बनाकर रखें। उनसे ये भी कहा गया है कि यह बहुत बड़ा एक एरर है और इसे जल्दी ठीक करने की जरूरत है। इससे संबंधित जीतने भी क्राइम कंट्रोल। गूगल में काम करने वाली टीम है। सब को सूचित किया गया है। हम इसके लिए माफी मांगते है की लोगो को इसके अंदर में बहुत बड़ा कन्फ्यूजन हुआ है। लेकिन बहरहाल गूगल इस पर लगातार काम कर रहा है।

आपको बता दें कि पिछले कुछ महीनों में भी एपल आईफोन के ओएस में एक बहुत बड़ा बग्स बनाया था जिसका फायदा उठाकर हैकर्स ने आईमैसेज के मदद से किसी भी आईफोन को हैक कर लेता था। Kaspersky ने अपनी रिपोर्ट में बहुत बड़ा दावा किया था की आइओएस 15.7 वाले आईफोन के मैलवेयर के निशाने पर है और इसको हैकर आराम से निशाना बनाकर आपके मोबाइल को कंट्रोल कर सकता है।

यानी आपके पास यदि आई फ़ोन 11 या 12 या 13 है। तो आपको ओएस 16 से अपडेट नहीं किया गया है तो ये हैकर्स आपके निशाने पर हैं और आपके मोबाइल को कभी भी कंट्रोल कर कर आपके अकाउंट या आपके संबंधित जीतने भी डॉक्यूमेंट है वो निकाल सकते हैं और आपको बहुत बड़ा मुसीबत में डाल सकते हैं।

इस तरह की और भी मजेदार जानकारी और आपको इन्फॉर्मेशन सेक्युरिटी म्यूचुअल फंड से जानने के लिए। आप हमारे पेज को विजिट करते रहें। इस मैसेज को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक फैलाये ताकि लोगों को समझ में आये, की आपने अकाउंट को सुरक्षा के लिए क्या क्या करना चाहिए और एकाउन्ट से संबंधित जानकारी किसी दूसरे व्यक्ति को ना दें।

Udtagyani.Com provides information and education. There is an effort toward learning politics, entertainment, health, economics, computers, IT, and science. It is a free platform to learn analytics and make effective decisions

Leave a Comment