Rishi sunak Baiograpy in hindi Education, Career, wedding

ब्रिटेन की राजनीति में चढ़ती हुई पारा के साथ लगातार हलचल मची हुई है। जॉनसन के इस्तीफे के बाद यहा की सियासत और ज्यादा तेज गर्म हो गई है। हर देश के लोगों का यही सवाल  है कि ब्रिटेन का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा? Rishi sunak Baiograpy in hindi

वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अनुमान लगाया जा रहा है कि, जॉनसन के कार्यकाल में वित्त मंत्री ऋषि सुनक इस रेस में आगे है। आपको बता दें कि, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की रेस में आगे रहने वाले ऋषि सुनक भारतीय मूल के निवासी है। जो अब ब्रिटेन की राजनीति में अच्छे से सक्रिय है। 

क्या इनके जीवन परिचय के बारे में आप जानते हैं? यह कहां के रहने वाले हैं, कौन कौन है उनके परिवार में। इन सवालों का जबाब आज हम आपको बताएंगे। यह जानकारी आपके लिए भी जरूरी है। 

नामऋषि सुनक
माताउषा सुनक
पितायशवीर सुनक
भाईसंजय 
बहनराखी 
जन्म तिथिबारह मई 1980 
जन्मइंग्लैण्ड 
पत्नीअक्षता मूर्ति 
उम्र42
  बच्चे2
शिक्षाMBA
नागरिकताब्रिटेन
धर्महिन्दू
कद5.7 फिट

 

 

 

 

 

ऋषि सुनक के जीवन परिचय (Rishi sunak Baiograpy in hindi)

 

ऋषि सुनक पंजाब (गुजरांवाला) के रहने वाले हैं. उनका परिवार पंजाबी हिन्दू है। सुनक के दादा और दादी भारत से पूर्वी अफ्रीका बहुत पहले ही चले गए थे. यह घटना आजादी के पहले की है. जिस वक्त सुनक के दादा-दादी अफ्रीका गए थे तब गुजरांवाला भारत का हिस्सा था। लेकिन भारत और पाकिस्तान के बंटवारे के बाद गुजरांवाला पाकिस्तान में चला गया। बाद में ये लोग अफ्रीका से इंग्लैंड पहुंच गए।

12 मई 1980 को ब्रिटेन के साउथेम्पटन में ऋषि सुनक का जन्म हुआ। ऋषि के मां का नाम ऊषा है जिनका जन्म तंजानिया मे हुआ था। वही पिता का नाम यशवीर सुनक है और इनका जन्म केन्या मे हुआ था।यशवीर सुनक पेशे से डॉक्टर हैं और मां ऊषा सुनक फार्मासिस्ट हैं।

Rishi sunak Baiograpy in hindi

ऋषि सुनक का भाई का नाम संजय है जो पेशे से एक मनोवैज्ञानिक है। तथा उनकी एक बहन भी है जिनका नाम राखी  है जो विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय में शांति निर्माण था संयुक्त राष्ट्र के लिए काम करती। 

ऋषि सुनक की शिक्षा (Rishi Sunak Education)

ऋषि की शुरुआती पढ़ाई इंग्लैंड में हुई, उन्होंने ब्रिटेन के सबसे अच्छे स्कूल विनचेस्टर कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में डिग्री ली, फिर आगे की पढ़ाई उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के लिंकन कॉलेज से फिलोसॉफी और इकॉनोमिक्स की पढ़ाई 2006 में की। एमबीए करने के लिए वह स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी चले गए जहां से MBA की डिग्री हासिल किए। 

 

ऋषि सुनक की बिजनैस करियर (Rishi Sunak Business Career)

पढ़ाई पूरी करने के बाद ऋषि कैलिफोर्निया स्थित एक बैंक में नौकरी की जिसका नाम गोल्डमैन सैक्स है ।लेकिन 2009 में उन्होंने नौकरी छोड़ दी और अपना व्यवसाय शुरू किया। 2010 मे खुद का अपना एक बिजनैस शुरू किया जिनका नाम था थेलेम पार्टनर्स

 

ऋषि सुनक की शादी  (Rishi Sunak wedding)

ऋषि सुनक की मुलाकात अक्षता मूर्ति से ब्रिटेन में ही हुई. अक्षता भी वहीं से एमबीए की पढ़ाई कर रही थीं. स्टैनफोर्ड में ही दोनों के बीच प्रेम परवान चढ़ा. और 2009 में ऋषि ने अक्षता से भारत आ कर शादी कर ली। अक्षता मूर्ति भारतीय अरबपति इमफोसींस के मालिक एनआर नारायण मूर्ति की बेटी हैं।

 

ऋषि सुनक का राजनीति करियर (Rishi Sunak political Career)

 

ऋषि सुनक ने पहली बार 2014 मे राजनीति में कदम रखा और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। 2015 में उन्होंने रिचमंड से चुनाव लड़ा। इस चुनाव में उन्हें जीत हासिल की, आगे फिर उन्होंने 2017 में एक बार फिर से चुनाव लड़ा और भारी बहुमत से जीते. 13 फरवरी 2020 को वह इंग्लैंड के वित्त मंत्री बने। लेकिन 2022 में राजनीतिक विवाद होने की वजह से उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। 

 

ऋषि सुनक का राजनीतिक सफर (Rishi Sunak poltical journey)

साल 2015 पहली बार सांसद

साल 2017 दूसरी बार सांसद

साल 2018 मंत्री (थेरेसा सरकार)

साल 2019 तीसरी बार सांसद

साल 2019 वित्त मंत्री (जॉनसन सरकार)

साल 2022 (PM) प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार

शिवाजी महाराज 

ऋषि सुनक की सम्पति (Rishi Sunak wealth)

 

ब्रिटेन में सुनक का सिक्का चलता है. वो अमीर सांसदों में शुमार हैं और उनकी संपत्ति 7300 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की है। उनकी पत्नी अक्षता उनसे कहीं ज्यादा रईस हैं, अक्षता ब्रिटेन में सबसे अमीर महिलाओ की सूची मे आती है।

ऋषि सुनक Rishi sunak Baiograpy in हिंदी 28-10-2022 तारिक को प्रधानमंत्री पद का ग्रहण करेंगे यह ब्रिटेन के राजनीती इतिहास का सबसे महत्वपूर्ण दिन होगा। क्यों की पहली बार भारतीय मूल का निवासी यहाँ पर  प्रधानमंत्री बनेगे।

Udtagyani.Com provides information and education. There is an effort toward learning politics, entertainment, health, economics, computers, IT, and science. It is a free platform to learn analytics and make effective decisions

Leave a Comment