insta millionaire full story pdf in hindi free download part 2

insta millionaire part 2 कहानी बहुत ज्यादा पॉपुलर है इस प्यार और सस्पेंसन से भरपूर कहानी फेसबुक इंस्टाग्राम यूट्यूब पर धड़ल्ले से लोग इसको पढ़ और देख रहे हैं। इस कहानी को हम भी अपने वेबसाइट udtagyani.com के माध्यम से insta millionaire full story pdf in hindi free download पीडीएफ के साथ टेक्स्ट उपलब्ध करा रहे हैं ताकि आप इस कहानी को पढ़ सके और इसको डाउनलोड कर दूसरे के साथ में भी शेयर कर सके।

यह कहानी का मुख्य किरदार लकी और डिंपल  है जो पहली एपिसोड में रोमांच के साथ में रुलाने वाली भी लाइन दिया गया है। आप इस कहानी को ध्यान पूर्वक से यदि पढियेगा तो हमें विश्वास है कि आप की आंखों से आंसू जरूर आएंगे।  तो चलिए देर न करते हुए insta millionaire full story pdf in hindi part 2 के इस कहानी को स्टार्ट करते हैं। इस कहानी को pocket Fm से लिया गया हैं।

Insta Millionaire

Author: Swapnil Jain

Narrator: Suraj Kumar

182 hrs 21 mins

लेंथ All Episodes(932)

insta millionaire full story pdf in hindi free download part 2

1 एपिसोड का अंत भाग 

 

millionaire full story  1 एपिसोड पढ़े     

परिवार की रिसर्च और परिवार के निर्णय के हिसाब से अग्रवाल परिवार का वारिस लक्ष्मण लाल अग्रवाल उर्फ लकी ने गरीबी अभ्यास की परीक्षा को पास कर लिया है और आज से ही वो उस जमीन और जायदाद का मालिक हो जाएगा जो परिवार में उसकी नाम कर रखी थी।

2 एपिसोड 

insta millionaire full story pdf in hindi free download

उस मैसेज को पढ़ने के बाद बरसात ने भी उसका चेहरा सूरज की तरह खेल उठा था। लेकिन इस मैसेज को पढ़कर खत्म किया ही था कि उसके फ़ोन पर बारिश की बूंदें जमा होने लगी थी। लेकिन थोड़ी देर की खुशी मनाने के बाद याद किया कि वो सच में गरीब नहीं था। असल में उसके परिवार ने उसे एक परीक्षा में डाल रखा था, जिसका नाम था गरीबी अभ्यास परीक्षा के तहत लकी को अग्रवाल खानदान में उसके नाम की जमीन और जायदाद पर। तभी हक मिलने वाला था जब वो इस परीक्षा को पास कर लेता।

अचानक से उसे याद आया की वो गरीब नहीं था बल्कि गरीब होने की परीक्षा दे रहा था। हालांकि परीक्षा देते देते उसे आठ बरस हो चूके थे, इसलिए उसे अहसास होने लगा था की वो कभी परीक्षा को पास ही नहीं कर पाएगा और हमेशा हमेशा के लिए गरीब ही रह जायेगा। अच्छा हुआ चली गई, अब मिलना कभी लकी ने होटल की तीसरी मंजिल की ओर देखा और पानी के अंदर ही अपना पैर पटक दिया। वो डिंपल को कोस रहा था। उसने अपनी मोटर साइकिल उठाई और फिर से चमन मेडिकल स्टोर जाने के लिए मुड़ने लगा।

अगले दिन जब लकी की आंख खुली तो वो सीधा उठा और तैयार होकर शहर के सबसे बड़े बैंक न्यू सिटी बैंक पहुँच गया। ना सिर्फ शहर का सबसे बड़ा बैंक था बल्कि वो सबसे अमीर बैंक भी था। वहाँ पर शहर के सबसे अमीर लोगों के ही पैसे जमा किए जाते थे  न्यू सिटी बैंक साउथ दिल्ली में बसा हुआ था और उसके दरवाजे के बाहर महंगी से महंगी गाड़ी खड़ी रहती थी। भाई अब इसमें से कौन सी नयी गाड़ी लेगा? लकी माँ ही मन सोच रहा था। उसे यकीन नहीं हो रहा था कि कल तक तो वो एक मोटरसाइकिल तक नहीं खरीद पा रहा था और आज वे एक कार और वो भी इतनी महंगी कार खरीदने की सोच रहा था।

फिर उसने अपनी नज़र गाड़ी पर से हटाई और बैंक के अंदर जाने लगा। उसने देखा कि बाहर बहुत भीड़ लगी थी और महंगे से महंगे कपड़े पहने लोग बैंक के अंदर जा रहे थे। खुद में बदबू और कहा ये खुशबु उसने एक बहुत ही गहरी सांस के अंदर ज्यादा से ज्यादा खुशबू को समेटने की कोशिश करते हुए अपने मन में सोचा। लेकिन अगले ही पल उसके मन में संकोच पैदा हो गया था। रातों रात लकी की किस्मत तो बदल गई थी लेकिन उसके कपड़े नहीं बदल पाए थे। इतने बड़े बैंक में वो वही कपड़े पहनकर आ गया था जो वो अक्सर अपने काम पर पहन कर जाता था।

पैसे लेते है ना? सबसे पहले नए कपड़े खरीदने हैं। लकी ने अपने आप से कहा और फिर बैंक के अंदर दाखिल होने लगा। जैसे ही उसने दरवाजे को धक्का दिया। लकी थोड़ा सा हड़बड़ी में दिखाई दे रहा था और इस जल्दबाजी के चक्कर में वो एक लंबे बाल वाली लड़की से जा टकराया था जो कि उसके बगल में ही चल रही थी। माफ़ करना, मैं आपको देख नहीं पाया। लकी ने तुरंत उसे हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए कहा।

उस लड़की ने इतने अच्छे कपड़े पहन रखे थे कि उसे देखकर ही लग रहा था कि वो किसी अमीर घराने की लड़की होगी। इसलिए सॉरी बोलते वक्त न चाहते हुए भी लकी के हाथ उसके सामने जुड़ गए थे, लेकिन जब उस लड़की ने लकी के कपड़े और उसके हुलिया को देखा तो उसने अपनी नाक को सिकुड़ लिया। वो लगभग हर रोज़ इस बैंक में आया और जाया करती थी लेकिन उसने आज तक इस बैंक के अंदर लकी जैसे फटीचर आदमी को घुसते हुए नहीं देखा था। उसके बालों में से आंवले के तेल की गंध आ रही थी।

उसने गुस्से भरी नजरों से लकी की ओर देखिऔर बोली। क्यों नहीं देख पाए मैं क्या ट्रांसपेरेंट हूँ तुम्हे इतनी बड़ी लड़की दिखाई नहीं देती। इससे पहले की बात आगे बढ़ती उस लड़की ने देखा कि इस बैंक की मैनेजर यासमीन पटेल उन दोनों की ओर बढ़ी चली आ रही है। उसने भी लकी को देखकर वैसे ही शक्ल बनाई थी जैसी शकल उस लंबी लड़की ने बनाई थी आई ऐम। सो सॉरी मिस आपको कहीं लगी तो नहीं। यासमीन ने उस लड़की से पूछा और फिर घिन्न भरी नजरों से लकी की ओर देखने लगीं।

लकी तमतमाती आँखों से उन दोनों को देखा जा रहा था। वो जानता था कि उसने इतनी ज़ोर से भी दरवाजा नहीं खोला था की उसे चोट लग जाए लेकिन असल में उसे ये मालूम नहीं था की वो लोग उसे नहीं बल्कि उसके कपड़े को देख रहे थे। ये अशविन ने लकी को ऊपर से नीचे तक देखि। और ना जाने उसके मन में क्यों शक पैदा हो गया? क्या आप मुझे बता सकते है की आप यहाँ पर किस काम से आए यंहा यस्विन ने बड़ी मुश्किल से अपने चेहरे पर एक मुस्कान लाते हुए कही वो उसका हुलिया देखकर ही समझ गयी थी की वो यहाँ का कस्टमर तो नहीं था

लकी ने अपने आप को संभला और कहा अपना पैसे निकलवाने के लिए आया हूँ। यासमीन ने लकी की बात कही दोहराते हुए कहा, वैसे तो वो लकी की बात पर ज़ोर से हंसना चाहती थी लेकिन उसने अपने आप को थोड़ा सा काबू में कर दिया था। लकी की बात सुनकर उसे लग रहा था की वो कोई पागल था जो यहाँ जबरदस्ती घुसा चला रहा था। हाँ तो क्या आपके पास कार्ड है? यास्मीन ने उससे आगे पूछा।

insta millionaire full story pdf in hindi part २ आगे अभी जारी हैं 

न्यू सिटी बैंक का कार्ड हासिल करना एक बहुत ही मुश्किल भरा काम था। अगर किसी को भी उस बैंक का कार्ड लेना था तो सबसे पहले उस आदमी को अपने खाते में कम से कम ₹5,00,000 जमा करवाकर रखने पड़ते थे। तब जाकर उसे कहीं कार्ड मांगता था लेकिन लकी तो पहली बार ही यहाँ आया था इसलिए उसके पास कार्ड होने की कोई संभावना ही नहीं थी। लेकिन जब यासमीन के सवाल का जवाब नहीं दे पाया तो यासमीन ने फिर उस्से पूछा। मैं पूछ रही हूँ की आपके पास कार्ड है? वो समझ गई थी कि लकी पागल ही था, जो कहीं से भागकर सीधा उनके बैंक में आ गया था। कार्ड कार्ड नहीं है मेरे पास नहीं हैं लकी ने उसके सवाल का जवाब दिया और वो फिर इधर उधर देखने लगा।

जैसे ही उस लंबे बालों वाली लड़की ने लड़की का जवाब सुना तो वो खिलाकर हंस पड़ीं या यस्विन को तो सिर्फ लग रहा था की वो पागल है लेकिन वो लड़की तो अपने मन में मान चुकी थी की ये लड़का कोई पागल ही है जो कहीं झोपड़ पट्टी से यहाँ आ गया है। इससे पहले की आगे कोई कुछ कह पाता उस लंबे बालों वाली लड़की के पिता वहाँ गए और बोले चलो बेटे, उनके हाथों में कुछ कागजात थे लेकिन ये देखा की उन्होंने महंगा सा सूट पहन रखा था। उस लड़की ने यासमीन के दोनों हाथों को पकड़ा और बोली यासमीन देखो, अगर इस तरह की सड़कछाप लोग तुम्हारे बैंक में ऐसे ही घुसते चले आये ना और बाकी कस्टमर्स को परेशान करने लगे। तुम्हारे बैंक की इमेज और उसके शेयर्स दोनों को काफी नुकसान होगा।

एक मैनेजर होने के नाते तुम इन सब चीजों का ध्यान रखना चाहिए। मुझे उम्मीद है कि आगे मेरे साथ ऐसा कुछ नहीं होगा। उस लड़की ने कहा और अपने पिता के साथ बैंक के बाहर चली गई। अपना ध्यान रखना कोयल मैडम मैनेजर ने उसकी गाड़ी तक छोड़ने के लिए आते हुए कहा। आज तो जान बाल बच गई थी। कोयला और उसके पिता इस बैंक के सबसे पुराने और सबसे वफादार कस्टमर थे। अगर आज या फिर उन्हें नाराज कर देती और वो उसके बैंक से अपना खाता बंद करवा देते तो शायद नौकरी तक जा सकती थी और यह सब हो रहा था उस पागल लकी की वजह से। इसे जल्द से जल्द यहाँ से भागना पड़ेगा।

यास्मीन ने अपने आप से कहा। और फिर बैंक के अंदर। यासमीन उसे अपने बैंक से बाहर निकालने के तरीके के बारे में सोच रही थी मगर जैसे ही वो बैंक में दाखिल हुई उसने देखा कि लकी वहाँ था ही नहीं। अरे। अब ये कहाँ चला गया? उसने अपने आप से पूछा वो इधर उधर देखने लगी लेकिन लकी वहाँ भी नहीं था। ये यास्मीन को अच्छे से पता था कि वो उसके सामने तो बाहर नहीं निकला था। इसका मतलब था की वो बैंक के अंदर ही था लेकिन उसे ढूंढ नहीं पा रही थी।

कुछ देर तक बैंक के सारे कोनों को देख लेने के बाद यास्मीन को लगा कि शायद लकी यहाँ बहुत ही असहज महसूस कर रहा होगा और जब वो कोयल को दरवाजे पर छोड़ने के लिए आयी तब उसके पीछे पीछे वो भी निकल गया होगा। चलो जान बची। यासमीन ने अपने आप से कहा और अपने केबिन में आकर बैठ गई। जैसे ही उसने आज के दिन की पहली फाइल उठाई थी, उसे किसी एक की झलक दिखी। ये कोई और नहीं बल्कि लकी ही था। अरे? ये कहाँ छिपा हुआ था ये यास्मीन ने अपने आप से ही कहा और तुरंत फाइल को टेबल पर रखकर वो ऑफिस के बाहर आ गई।

उसने देखा कि लकी बैंक के वीआइपी लॉन्च के बाहर खड़ा था और उसके खंभे की आड़ की वजह से वो यासमीन की नजर से बाहर हो गया था। अब यासमीन को तो वो मिल गया था लेकिन उसके लिए उससे भी बड़ी एक और मुसीबत खड़ी हो गयी थी। लकिन जीस कमरे के बाहर अभी खड़ा था। उस कमरे के अंदर शहर के सभी रईस लोगों का उठना बैठना था। बैंक के सिलसिले में या फिर किसी दूसरे काम के सिलसिले में वो सभी लोग यहीं आकर बात किया करते थे।

उस कमरे के अंदर जो लोग बैठे थे उन सबके करोड़ों रुपये इस बैंक के खाते में जमा थे। अब अगर ऐसे में लकी वहाँ घुस जाता वो सब लोग मिलकर यासमीन की गर्दन पर चढ़ जाते हैं, रुको। जहाँ हो वहीं खड़े रहो यास्मीन ज़ोर से और साथ ही गुस्से से चिलाई। बाकी के लोग जो हाँ खड़े थे वो यासमीन की चीख सुनकर डर गए थे। कुछ लोगों को उसकी इतनी ज़ोर से आवाज करने की वजह से गुस्सा भी आ गया था और यासमीन सबसे मुस्कुराते हुए माफी मांगकर आगे बढ़ती जा रही थी। वो लकी को किसी भी तरह से उस कमरे में जाने से रोकना चाहती थी लेकिन उससे पहले ही वो उस कमरे के अंदर दाखिल हो चुका था।

अरे यार ये आदमी हैं या गधा? यासमीन ने अपना सिर पीटते हुए कहा। और वो भी उस कमरे के दरवाजे की ओर बढ़ने लगीं। उसने उस कमरे का दरवाजा खोलने की कोशिश की लेकिन वो अंदर से लॉक हो गया था। बाप रे ये कैसा आदमी बिना परमिशन के अंदर घुसा तो घुसा लेकिन दरवाजा भी अंदर से बंद कर लिया अब। उसे बहुत ही डर लग रहा था। उसका जी ये सोचकर घबराये जा रहा था कि ना जाने अंदर लकी और उस रिलेशन मैनेजर के बीच क्या हो रहा हो? इधर जैसे ही लकी कमरे में दाखिल हुआ, वहाँ का कस्टमर रिलेशन अपने जो  सोफे पर फैला हुआ था, वो उसे देखते ही अचानक सीधा बैठ गया। हैलो, सर कैसे है? उसके मुँह से बिना लकी को देखते हुए ये शब्द निकले।

उसे याद था कि इस कमरे में कुछ खास लोग ही आते थे और जो भी आते थे या अयास्मीन उनके आने की खबर उससे पहले ही दे दी थी। लेकिन इस वक्त जो आदमी उसके सामने खड़ा था उसे देखते ही वो अपनी जगह पर जम गया था। ना तो वो कहीं से भी वीआइपी लग रहा था और ना ही वो उसका कोई रिश्तेदार था। कौन है भाई तू क्या चाहिए तुम? उस मैनेजर ने 20 साल के जवान लड़के को देखते हुए कहा मैं यहाँ अपना पैसा लेने आया। लकी ने सीधे मुददे की बात को मैनेजर के सामने रखते हुए कहा।

तुम्हारे पास हमारा सुप्रीम कार्ड है। मैनेजर ने उससे ऊपर से नीचे तक देखा और पूछा। नहीं, नहीं, मेरे पास कोई कार्ड नहीं। लकी ने कहा, तो फिर हम तुम्हे कोई पैसा नहीं दे सकते। चलो अभी दरवाजा खुला और सीधा बाहर निकलो। मैनेजर ने कहा था और सोफे पर से उठ गया नहीं, मैं अपना पैसा लिए बिना नहीं जाऊंगा। यहाँ से लकी भी जिद पर अड़ गया। अरे बोला ना, बिना कार्ड वाले को पैसा नहीं मिलता है और वो भी पैसा होगा तब तो मिलेगा ना? मैनेजर ने उसके करीब आते हुए कहा अरे पैसा है तभी तो निकालने आया हूँ सर, लकी ने कहा।

insta millionaire full story pdf in hindi part २ आगे अभी जारी हैं 

देख, फालतू की बहस मत कर सुबह सुबह वरना मैं सिक्योरिटी को बुला लूँगा तो वो लोग मार मार कर बाहर निकालेंगे तुझे। लकी यह सुनकर घबरा गया था। मैनेजर के चेहरे का गुस्सा उसे साफ नजर आ रहा था, लेकिन ऐसा भी नहीं था कि वह झूठ बोल रहा था। भले ही उसके पास कार्ड नहीं था लेकिन इसका मतलब यह नहीं था की वो अग्रवाल खानदान का लड़का नहीं था। जैसे जैसे मैनेजर उसकी ओर बढ़ता चला जा रहा था, लकी का डर भी बढ़ता जा रहा था। मैनेजर को लग रहा था कि वो कोई सनकी था और वह उसे धक्का मारकर बाहर निकालने के लिए आगे बढ़ ही रहा था कि अचानक घबराए हुए लकी के दिमाग में एक आइडिया आया। फिंगर प्रिंट। उसने अपना अंगूठा कमरे में मौजूद उस मैनेजर से कहा।

कौन सा फिंगर प्रिंट मैनेजर ने चौंकते हुए पूछा? अरे, अरे आपने कहा ना की आपको कार्ड चाहिए पर मेरे पास कार्ड नहीं है, फिंगर प्रिंट है और मुझे मालूम है कि आप के यहाँ फिंगर प्रिंट से भी पैसे निकलते हैं। यह कहते ही लकी ने एक राहत की सांस ली थी, लेकिन मैनेजर को यह समझ नहीं आ रहा था कि आखिर लकी को फिंगर प्रिंट की जानकारी मिली कैसे? तुम फिंगर प्रिंट यूज़ करना चाहते हो? मैनेजर ने लकी को घूरते हुए पूछा लकी की शक्ल और उसका हुलिया मैनेजर के लिए उसकी बातों से मेल नहीं खा रहा था? हाँ, मैं फिंगर प्रिंट यूज़ करना चाहता हूँ सर लकी ने सीना चौड़ा करते हुए कहा।

उसे इस तरह देख तो मैनेजर और भी कन्फ्यूज़ हो गया था। मैनेजर ने सोचा कि उसे एक चान्स देना चाहिए, इसलिए उसने लकी को फिंगर प्रिंट इस्तेमाल करने की इजाजत दे दी थी। वो अपनी टेबल के पास गया और उसके दराज में फिंगर प्रिंट वाली मशीन खोजने लगा। दो तीन में झांकने के बाद आखिरकार उसे वो मशीन मिल गई थी चुपचाप यहाँ पर अपना अंगूठा लगा। मैनेजर ने मशीन को आगे बढ़ाते हुए लकी से कहा लकी ने अपनी फटी हुई पैंट के पिछले हिस्से में अपना अंगूठा पूछा और फिर उस मशीन पर लगा दिया।

दो सेकंड बाद मशीन में से एक आवाज आने लगी। उसके अंदर एक लाल बत्ती जल रही थी और वो ज़ोर ज़ोर से आवाज कर रही थी तुम्हारा फिंगर प्रिंट मैच नहीं कर रहा है। मैंने पहले ही बोला था की कोई खाता नहीं है। बैंक में तुम्हारा मैनेजर ने लकी को ऐसे  देखा जैसे वो कोई बड़ा अपराधी था। मैनेजर उसकी पैंट की ओर देखने लगा। उसे लग रहा था कि लकी ने अपनी जेब में कोई हथियार छुपा रखा था और वो मैनेजर को बेवकूफ बना रहा था। इससे पहले की लकी अपनी जेब से कोई बंदूक या बम निकलता है। मैनेजर ने अपना फ़ोन निकाला और पुलिस का नंबर लगने लगा।

लकी ने उसकी स्क्रीन पर देख लिया था की वो 100 नंबर पर फ़ोन लगा रहा था। लकी बुरी तरह से घबरा गया था। वो बहुत ही उत्साह और जोश में अंदर तक तो चला गया था लेकिन उसे मालूम नहीं था कि वो इतनी बड़ी मुसीबत में फंसने वाला है। अब आगे क्या होने वाला था? क्या लकी पुलिस को बुलवाने से रोक पाता? कहीं उसे कोई फेक मैसेज तो नहीं आया था? लड़की कैसी मुसीबत से बाहर निकलेगा? लकी का फिंगर प्रिंट क्या मैच करेगा या यु ही बैंक से बहार चला जायेगा। 

निष्कर्ष 

आज दूसरा एपिसोड insta millionaire full story pdf in hindi की कहानी आपको कैसा लगा हमें आशा और पूर्ण विश्वास है कि आपको यह कहानी बहुत ज्यादा पसंद आया होगा। आगे किस कहानी में क्या होने वाला है क्या लकी बैंक से पैसा निकाल पाएगा या फिर यूं ही बाइक से वापस चला जाएगा बहुत सारे अनसुलझे सवाल आगे की कहानी में है हालांकि इस कहानी में भी बहुत सारे सवाल दबा हुआ हैं. आज की कहानियां दूसरा एपिसोड था तीसरे एपिसोड नीचे उसका लिंक मिल जाएगा आप इस कहानी का पीडीएफ को भी डाउनलोड कर अपने दोस्तों और परिवारों के साथ शेयर कर सकते हैं।

insta millionaire full story pdf in hindi

Dwonload PDF 

इस कहानि को यूट्यूब पर देखने के लिए आप इसके ऑफिसियल चैनल पर जा सकते हैं।

Udtagyani.Com provides information and education. There is an effort toward learning politics, entertainment, health, economics, computers, IT, and science. It is a free platform to learn analytics and make effective decisions

Leave a Comment