BUSINESS IDEA पढ़ाई के साथ कोई भी करे यह ऑनलाइन बिजनेस, धाकड़ होगी कमाई

udtagyani.com के प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है। online business idea में आज आपके लिए हम लाए हैं बहुत ही बेहतरीन बिज़नेस आइडिया। हमारे युवा साथियों पढ़ाई करने के लिए अपने घर से शहर में जाते हैं और वहाँ आप अपने पढ़ाई पूरा करने के बाद जॉब की तलाश में लग जाते हैं। खास बात ये है की पढ़ाई करने के दौरान में उनके पॉकेट खर्चा निकालने के लिए भी पिसा नहीं होता हैं और न ही कुछ ऐसा आइडिया नहीं होता है जहाँ से पैसे कमा सके। तथा ये भी कोई गारंटी नहीं रहता है पढ़ाई खत्म होने के बाद जॉब लगेगा या नहीं?

आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए पढ़ाई करने के दौरान इनकम को कैसे जेनरेट करें और अपने पॉकेट खर्चा को कैसे निकले इस पर बिज़नेस आइडिया लेकर आए हैं।

online business idea

आइये विशेष तौर पर जानते हैं online business idea के माध्यम से कैसे आप अच्छी खासी प्रॉफिट बना सकते है ? यदि आप फुल टाइम करना चाहते हैं तो आप इसे फुलटाइम कर के भी पैसे कमा सकते हैं। इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें और अपने ऊपर इसे अप्लाई करें। हमें गारंटी है की आपको जरूर फायदा मिलेगा। इसमें ज्यादा निवेश करने की कोई जरूरत नहीं है। आप बहुत ही छोटे अमाउंट से निवेश कर अच्छा पैसा कब बना सकते हैं। हम समझते हैं कि आपके पास में पैसे की बहुत कमी है। पढ़ाई के दौरान में पॉकेट खर्चा निकालना मुश्किल है। और इसके लिए पैसे बचाना तो बहुत ही नामुमकिन है, लेकिन छोटे से निवेश कर आप इसमें अच्छा पैसा बना सकते हैं।

ब्लॉगिंग

जिंस आर्टिकल को आप गूगल पे पढ़ रहे हैं वो आर्टिकल गूगल पर मेरे द्वारा लिखा गया है। यानी हम इस आर्टिकल को एक वेबसाइट के माध्यम से आपके सामने दिखा रहे हैं और आप मेरे इस आर्टिकल को पढ़ रहे है। यह एक ब्लॉगिंग हैं  आप एक वेबसाइट बनाकर यहाँ से लाखों रुपये तक कमा सकते हैं। हालांकि आपको ज्यादा पैसा इसमें इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं है। ब्लॉगिंग करने के लिए आपको मात्र ₹600 की जरूरत पड़ेगा और यहाँ से आप ₹600 में ब्लॉगिंग स्टार्ट कर सकते हैं।

आपको एक डोमेन खरीदना होगा डोमेन खरीदने के बाद में वेबसाइट को सेटअप करें और इस पर प्रत्येक दिन दो से चार आर्टिकल पब्लिक करते रहे, प्रत्येक दिन आर्टिकल डालने पर धीरे धीरे आपका ब्लॉगिंग ग्रो कर जाएगा और इसमें गूगल एडसेंस का अप्रूवल लेकर पैसा कमा सकते हैं

ब्लॉगिंग से पैसा कैसे कमाएं?

ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं, जो सबसे आसान और आम तरीका है वो है गूगल का ऐडसेंस। अपनी वेबसाइट के ऊपर में गूगल के ऐक्शन का अप्रूवल लेने के बाद में आप अपने वेबसाइट के मॉनिटाइजेशन को ऑन कर दें। वेबसाइट के मॉनिटाइजेशन को ऑन करने के बाद आप अब ब्लॉगिंग से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको निरंतर ब्लॉगों पर आर्टिकल पब्लिश करने पड़ेंगे। जितना ज्यादा आप आर्टिकल पब्लिश कीजियेगा, उतनी ज्यादा आप के वेबसाइट पर विज़िटर आएँगे तथा। जितना ज्यादा विजिटर्स की संख्या होगी, उतनी ज्यादा आपका अर्निंग होगा।

यूट्यूब से पैसा कैसे कमाए

ब्लॉगिंग के अलावा यूट्यूब से भी पैसे कमाए जा सकता है। यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए बहुत सारा कैटेगरी है। आप ब्लॉग बना सकते हैं। ब्लॉगिंग के बाद में आप यहाँ पर म्यूजिक चैनल बना सकते हैं, एजुकेशन चैनल बना सकते हैं, फूड का चैनल बना सकते हैं, ट्रैवलिंग चैनल बना सकते हैं, फार्मिंग के चैनल बना सकते हैं, बहुत सारा इसके ऊपर मैं चैनल बनाकर आप पैसे कमा सकते हैं। हालांकि यूट्यूब पर एक भी रुपए लगाने की जरूरत नहीं है।

आप अपने ई मेल आइडी के माध्यम से एक चैनल बनायें चैनल बनाने के बाद में, आप यहाँ पर लगातार और निरंतर वीडियो अपलोड करते रहे। अपलोड करने के दौरान में आपका 1000 स्क्राइबर यदि हो जाएगा तो आपका चैनल मॉनेटाइजेशन हो जाएगा। मॉनेटाइजेशन होने के बाद मैं यहाँ से भी आप पैसे कमा सकते हैं। यूट्यूब प्लेटफॉर्म से करोड़ों और लाखों रुपये लोग महीने कमाते हैं।

यूट्यूब पर ट्रेंडिंग न्यूज़ और ट्रेंडिंग टॉपिक के ऊपर में वीडियो बनाइयेगा तो आपका वीडियो तुरंत वायरल हो जायेगा और इससे ज्यादा पैसे आप कमा सकते हैं। ये कुछ रहा ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके, आप ब्लॉगिंग और यूट्यूब में से किसी एक पॉइंट को चूज कर आप इस पर निरंतर और लगातार मेहनत कर अच्छा पैसे बना सकते।

Udtagyani.Com provides information and education. There is an effort toward learning politics, entertainment, health, economics, computers, IT, and science. It is a free platform to learn analytics and make effective decisions

Leave a Comment