सबको पछाड़कर आगे निकली यह Car कंपनी Hyundai,Toyota TATA Motors, Mahendra को भी पछाड़ा

कार सेल्स रिपोर्ट मई 2023 के रिपोर्ट के मुताबिक अभी इस महोने के बीते 3 दिन ही हुए हैं और एक के बाद एक लगातार कार निर्माता कंपनी अपन गाड़ियों की सेल्स के आंकड़े जारी करते जा रहे हैं। सबसे खास बात यह है की इस महीने के आंकड़े जो निकाले गए हैं इसमें बड़ी कंपनियों की लगातर फायदा होते नजर आ रहे हैं, जबकि। इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली जीतने भी मेकर्स कंपनी है। उनके लिए सेमी कंडक्टर चिप की समस्या आज भी वैसी ही है जैसे पहले थीं।

आपको बता दें कि 2023 के मई में कुल 3,35,531 यूनिट पैसेंजर्स कार्स की बिक्री हुई थी। यह लगातार इन साल की पांचवां महीना है जब 3,00,000 से अधिक गाड़ियों की बिक्री हो चुकी है। गाड़ियों की बिक्री करने के मामले में सबसे ज्यादा Maruti Suzuki, Hyundai, Tata Motors, Mahindra और toyota टॉप पर रही है।

इन सभी गाड़ियों को हिस्सेदारी सबसे अधिक है। चलिए अब विस्तार से एक नजर डालते हैं की। पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री में साल दर साल हिसाब में कितने फीसदी की बढ़ोतरी होता है?  हर साल के हिसाब से 13.99% की बढ़ोतरी देखने को मिली है, जबकि आंशिक तौर पर इसमें 1.21% का इज़ाफ़ा देखने को मिला है।

 

आपको बता दें कि पिछले साल, मई में कुल 2,94,342 यूनिट गाड़ियों की बिक्री हुई थी जिसमें मारुति, हुंडई, टोयटा मोटर्स, महिन्द्रा। ये सभी गाड़ियों की कंपनी थी जो इस साल दर बढ़कर 3,35,531 यूनिट हो चुकी है। जो पिछले साल की मुकाबले ज्यादा है।

गाड़ियों को हिस्सेदारी सबसे अधिक है। Car कंपनी Hyundai,Toyota TATA Motors, Mahendra

Car कंपनी Hyundai,Toyota TATA Motors, Mahendra

 

  1. Maruti Suzuki

गाड़ियों की बिक्री में बात की जाए तो। मारुति सुज़ुकी हमेशा टॉपर रही है। मारुति सुजुकी की। बिक्री की। फीसदी 15.45 हर साल रही हैं जो बढ़ोत्तरी। लगातार जारी रहती है। पिछले साल मई में इस कंपनी ने 1,24,474 यूनिट्स कार्य की बिक्री की थी, जो इस साल बढ़कर 1,43,408यूनिट हो गई है। लगातार इनकी गाड़ी की सेल्स में बढ़ोतरी होती जा रही है।

 

2. Hyunda

Maruti Suzuki के बाद दूसरे नंबर पर टॉप पर चलती है Hyunda मोटर्स? हुंडई मोटर्स की सेल पिछले मुकाबले। किधर से 14.91 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले साल में 42,293 यूनिट्स कार्य की बिक्री हुई थी, जबकि इस साल बढ़कर और 48601 हो गई है।

 

3. Tata Motors

इन दोनों कंपनी के बाद में तीसरे नंबर पर कंपनी आती है। स्वदेशी कंपनी Tata Motors। टाटा मोटर्स ने पिछले साल 43,341 यूनिट गाड़ियों की सेल्स की थी। इन साल बढ़कर 5.85 फीसदी। यानी 45,878 यूनिट्स। हो गयी है। टाटा मोटर्स हमारे देश की स्वदेशी कंपनी है जो तीसरे नंबर की सबसे ज्यादा बेचने वाली गाड़ियां। होती है।

 

4. Mahindra & Mahindra

अब चौथे श्रेणी की स्वदेशी कंपनी महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा है। महिन्द्रा एंड महिन्द्रा ने पिछले साल। 26,904 यूनिट्स गाड़ियों का सेल्स की थी। जबकि इस आठ बढ़कर 22। टू 3% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 2023 वां महिन्द्रा एंड महिन्द्रा कंपनी ने अभी तक 32,846 यूनिट्स गाड़ियों की बिक्री की

इस तरह से टेक और विज्ञान से संबंधित। न्यूज़ आर्टिकल कंप्यूटर्स। अन्य प्रकार की कोई भी जानकारी यदि आप चाहते हैं तो हमारे पेज को विजिट करते रहें।

उड़ीसा बालासोर रेल दुर्घटना, केस सुप्रीम कोर्ट पंहुचा,हुआ

180 करोड़ गूगल यूजर्स के लिए बड़ी खतरे की चेतावनी, अब खतरे में है आपका जीमेल अकाउंट

Udtagyani.Com provides information and education. There is an effort toward learning politics, entertainment, health, economics, computers, IT, and science. It is a free platform to learn analytics and make effective decisions

Leave a Comment