Network marketing Hindi नेटवर्क मार्केटिंग में पैसे कैसे कमाए जाते हैं

 

आज हम इस पोस्ट में नेटवर्क मार्केट network market के बारे में बात करेंगे कि नेटवर्क मार्केट क्या होता है? (What network market in Hindi) नेटवर्क में काम करने का तरीका क्या है? नेटवर्क मार्केट किस क्षेत्र में किया जा सकता हैं, किस क्षेत्र में नहीं किया जा सकता है? इसको करने से बेनिफिट क्या है? Network marketing Hindi को किस तरह के लोग कर सकते हैं? इस तरह के सारे सवालों के जवाब आज आपको इस आर्टिकल मे मिलेगा।

 

नेटवर्क मार्केट (network Marketing) में आप जुड़ कर अपने बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं। और इसको बड़े ऊंचाई पर लेकर जा सकते हैं बशर्ते बात यह है कि आपको काम को सुचारू ढंग से करना पड़ेगा।

 

नेटवर्क मार्केट को समझने से पहले हम समझ लेते हैं कि नेटवर्क मार्केट का दूसरा नाम क्या है?

 

नेटवर्क मार्केट का पूरा नाम (MLM) मल्टी लेवल मार्केटिंग होता है। डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस सिस्टम के तहत यह काम करती है। इसमे कस्टमर खुद कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर बन जाता है। जिससे सारा कस्टमर्स को ही बेनिफिट मिलने लगता है प्रोडक्ट को अधिक सेलिंग करने के लिए एक दूसरे को जोड़ना पड़ता है।

 

जो भी व्यक्ति इस मार्केट में जुड़ता है वह एक दूसरे को एक चेन (एक दूसरे से जुड़ा हुआ) बना देता है। और इसी चेन के मदद से बड़ा ग्रुप बन जाता है। जिसमें सेलिंग बहुत ज्यादा होने लगता है, इसमे होने वाले अधिकतर फायदा जुड़े हुए लोगों को ही होता है।

network marketing Hindi

भारत में सर्वप्रथम 1995 में नेटवर्क मार्केटिंग network marketing in Hindi की शुरुआत हुई थी, यह बिजनेस आज के समय में धमाल मचा रखी है। भारत सरकार भी इसी पर काम कर रहा है। भारत में तेजी से इस इंडस्ट्री को बढ़ते हुए देखकर 12 दिसंबर 2016 को एक गाइडलाइंस जारी किया गया था एफ आई सी सी आई(FICC) और केपीएमजी KPMG) जो भारत की एक बहुत बड़ी संस्थान है। इसके रिपोर्ट के मुताबिक 2025 तक डायरेक्ट सेलिंग लगभग 26500 करोड़ अर्थात 625 बिलियन हो जाएगी, जो मार्केट का बहुत बड़ा रकम है।

 

 

भारत और विदेशों में ऐसे बहुत सारे कंपनियां हैं जो अपने आप को आगे बढ़ा लिया है, लेकिन उनमें भी बहुत सारे ऐसे कंपनियां हैं जो दूसरे कस्टमर को पैसा लेकर भाग गए हैं। और फ्रॉड का काम कर रही हैं।

 

नेटवर्क मार्केट में जुड़ने से पहले आप को इन सारी लिस्टेड कंपनियों को समझना पड़ता है, कि कौन सी कंपनियां किस तरह का कार्य करती हैं। और उसमें कस्टमर को कितना बेनिफिट होता है। परसेंटेज कितना है, माल कितना सेलिंग करना है, इस सारी सवालों का जवाब उस कंपनी में मौजूदा अधिकारी से पता कर लेना चाहिए।

 

 

अगर अभी तक आप यह नहीं जानते हैं कि नेटवर्क मार्केट क्या होता है? what is network marketing in hindi  तो आपको यह जानना बहुत ही आवश्यक है।

network marketing Hindi कम्पनी के किसी भी उत्पादन को डायरेक्ट कस्टमर तक पहुंचाया जाता है। कस्टमर डायरेक्ट कंपनी से प्रोडक्ट को खरीद कर दूसरे कस्टमर को जोड़कर प्रोडक्ट को सेलिंग करता है। यह क्रिया हर कस्टमर को करना पड़ता है जिससे एक चेन की भाँति बन जाता है। इसी प्रक्रिया को नेटवर्क मार्केटिंग कहते हैं। जिसमें माल की सेलिंग बहुत ज्यादा होता है और बेनिफिट खुद उसमें मौजूद लोगों का होता है।

 

जितने लोग इस मार्केट में जुड़ते हैं उन सारे लोगों को फायदा इसी प्रकिया के तहत होता हैं। एक दूसरे को जोड़ने की प्रक्रिया इसमें निरंतर चलती रहती है और यही निरंतर चलने वाली प्रक्रिया से मार्केट बहुत बड़ा हो जाता है, और कंपनी का सेलिंग बहुत ज्यादा होने लगता है। जिस में मौजूद लोगों का मुनाफा बहुत ज्यादा बढ़ जाता है।

 

network marketing Hindi कितने प्रकार से बाजार में समान बेचाता है 

 

प्रोडक्शन उत्पादन करने वाली और बेचने वाली जो भी कंपनियां होती है। वह दो तरीके से अपने सामान को मार्केट में बेचती है।

 

1 ट्रेडीशनल मार्केटिंग

 

2 दूसरा नेटवर्क मार्केटिंग

 

ट्रेडिशनल मार्केटिंग tredisnal marketing in Hindi उस मार्केटिंग को कहते हैं। जिसमें कोई भी कंपनी अपने प्रॉडक्ट को बेचने के लिए होल सेलर, रिटेलर एजेंट को चुनती है। और साथ ही साथ कंपनी अपने ग्राहक तक प्रोडक्शन को पहुंचाने के लिए, विज्ञापन का सहारा लेती है। एडवरटाइजमेंट को न्यूज़पेपर, टीवी और रेडियो पर प्रचार कर लोगों के बीच पहुँचाती हैं।

 

नेटवर्क मार्केटिंग Network marketing Hindi उस मार्केटिंग करते हैं जिसमें सर्विस या प्रोडक्ट को सीधा ग्राहक तक पहुँचाया जाता है। ग्राहक खुद इस कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर होलसेलर एवं प्रमोटर होते हैं। कंपनी अपना प्रोडक्शन का कुछ भाग कस्टमर में बांट देती है, वही कस्टमर इस कंपनी का प्रचारक होते हैं। प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा बिकने के लिए चेन तरीका बनाना जाता है, इसमे एक व्यक्ती दूसरे को जोड़ता है तीसरा व्यक्ती चौथा को जोड़ता है। यह प्रक्रिया बंद नहीं होती है,इसमे जुड़ने वाले लोग कंपनी का सेलिंग करते रहते हैं।

जुड़े हुए लोगों को अच्छा खासा पैसा कमाने का मौका मिल जाता है।नेटवर्क मार्केट में काम करने वाले व्यक्ति अच्छी तरह से समय और ध्यान में रखकर काम करें तो वह अपने बिजनेस को ऊंचाई पर लेकर जा सकता है।

 

Network market hindi मे कार्य करने के बहुत सारे फायदे हैं। आइए अब डिटेल से समझते हैं कि कौन कौन से फायदा होता है network market me

नेटवर्क मार्केट के फायदे 

network marketing Hindi

समय का भरपूर सदुपयोग.

नेटवर्क मार्केटिंग में खास बात यह है कि इस क्षेत्र मे समय का सदुपयोग बहुत ज्यादा होता है। नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़े हुए लोग अपना ज्यादा समय मार्केट में लगाते। खास कर मोबाइल पर गेम या मूवी को देखना पसंद नहीं करते हैं। उस दौरान वह एक कस्टमर को जोड़ने में अपने समय को देते हैं।

सकारात्मक सोच का वृद्धि होना.

जब हम नेटवर्क मार्केटिंग के आ जाते हैं तो उसमें हजारों और लाखों नये नये लोगों से मिलते हैं। जिससे हमारे माइंड थिंकिंग प्रोसेस में वृद्धि होने लगती है, एक दूसरे से बात करना एक दूसरे के बारे में समझना,समझाने का तरीका समझना इस सारी एक्टिविटी से हमारे दिमाग में असर पड़ता है।

जिससे हमारी सकारात्मक वृद्धि होती हैं। इसमें मौजूद बड़े-बड़े अधिकारी लोग प्रॉपर ट्रेनिंग देते हैं। लोगों से बातचीत कैसे करना है, उनसे मिलना कैसे है। इन सभी बातों को ध्यान में जब हम रखने लगते हैं तो हमारे अंदर एक भावनात्मक विकास होने लगता है। जिससे हमारी सकारात्मक बुद्धि ज्यादा बढ़ जाती है।

 

 

इनकम का अलग सोर्स होना।

नेटवर्क मार्केटिंग network marketing Hindi में जुड़ने का खास बात यह है कि इसमें अलग से एक इनकम सोर्स चालू हो जाता है। अपने खुद के कार्यो को करते हुए भी अलग से इंकम होना बहुत अच्छा रहता है। आप जॉब करते है, या और भी कोई कार्य करते है। इससे दिक्कत नहीं है। आप इसमे थोड़ा सा मेहनत करेंगे तो पैसा जेनेरेटर करने लगेंगे। यदि इसमे काम करने वाले अच्छी तरह से कार्यों को करते हैं तो अच्छा खासा पैसा बना सकते हैं। ओ भी अनलिमिटेड।

कम्युनिकेशन स्किल में वृद्धि होना

नेटवर्क मार्केट एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें कम्युनिकेशन स्किल में वृद्धि होती है। क्यों कि आप इसमें प्रत्येक दिन लोगों से मिलते हैं, और उनसे बातचीत करते रहते हैं। तथा अपने बात को प्रभावी ढंग से पहुंचाने के लिए कोशिश करते रहते हैं। यही कोशिश लगातार आप करते रहते हैं तो आपके अंदर कम्युनिकेशन स्किल का वृद्धि हो जाता है। जो एक दूसरे को समझने और समझाने मे सबसे ज्यादा योगदान देता है।

यह बात चित करने का एक ऐसा काला है जिससे नेटवर्क मार्केटिंग में, ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ सकते हैं। क्या फायदा है नेटवर्क मार्केटिंग में? Network marketing in Hindi कितना घाटा होता है? क्यों करना चाहिए? इन सारे सवालों का जवाब को आप अच्छी तरह से अपने कस्टमर को समझा सकते हैं।

 

 

नए लोगों से जुड़ने का मौका

जब आप नेटवर्क मार्केट के फील्ड में आते हैं तो नए नए लोगों से जुड़ने का मौका मिलता है। क्योंकि मार्केट में हर क्षेत्र के लोग जुड़े रहते हैं। जिसमें आपकी मित्रता बढ़ जाती है। आप बड़े-बड़े मीटिंग में जाते हैं ऑर्गनाइजेशन, सेमिनार मे भाग लेते हैं। जिससे आपकी दोस्ती बढ़ जाती हैं।

 

 

नेटवर्क मार्केटिंग की शुरुआत कैसे करें?

दोस्तों आपको बता दूं कि नेटवर्क मार्केट में कार्य करने में कोई ज्यादा दिक्कत नहीं होता है शुरुआती दिनों में ही कुछ ज्यादा दिक्कत होता है। लेकिन धीरे धीरे लगातार काम को करते रहने से दिक्कत खत्म हो जाता है। कोई भी नया काम करने पर थोड़ा असहज महसूस होता है। अनुभव न होने के कारण यह सब होता है।

 

आगे आप सभी को बता रहा हूँ कि कैसे कार्यो को करना है। जिससे आपको शुरुआती दिनों से ही कोई दिक्कत न हो।

जैसे ही आप नेटवर्क मार्केट में आते हैं तो सबसे पहले आप फेसबुक पर अपने कंपनी के नाम से I’d और एक पेज बनाये। और भी सोशल नेटवर्क जैसे ट्यूटर, युटुब, इंस्टाग्राम linkdin के अलावा और भी जितने सोशल प्लेटफॉर्म नेटवर्क है। उन सारे नेटवर्क पर अपने कंपनी के नाम से अकाउंट बना लीजिए। और उसमे Information को अच्छी तरह से डाले, प्रत्येक दिन अपडेट करते रहें।

 

सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाने के बाद एक अच्छा सा प्रोफेशनल वेबसाइट बनाइए वेबसाइट पर अपने कंपनी के हर एक एक्टिविटीज को डालिए। प्रत्येक दिन उस वेबसाइट को आप डेट करते रहे ताकि website को देखने वाले लोगों के बीच में अच्छा मैसेज पहुंचे। ज्यादा लोग आपके पेज पर विजिट करते है तो इम्प्रेशन ज्यादा बढ़ेगा। इससे आपके कंपनी में ग्रोथ ज्यादा होगा।

 

विज्ञापन के अलावा आपको और भी दूसरा काम करना पड़ेगा। शुरुआती दिनों में लोगों के बीच में जाकर खुद अपने कंपनी के बारे में बताना होगा। और लोगों को जोड़ना पड़ेगा ताकि लोगों का एक ग्रुप बने। Network marketing hindi चेन रिएक्ट बिजनेस होता है। इसमे लोगों को जोड़कर ज्यादा से ज्यादा संख्या बनाना होता है। जाल जैसा बनाना पड़ेगा तब खुद ब खुद लोगों का विश्वास बढ़ जाएगा इसके बाद कंपनी में लोग अपने आप जुड़ने लगते हैं।

 

बहुत ऐसे कंपनियां हैं जो सही तरीका से लोगों को जोड़कर अपना मार्केट में प्रोडक्ट का सेलिंग कराती है। वेस्टिज, (Vestige) आरसीएम (RCM) के अलावा और भी सारे विश्वास वाली कंपनी है जो प्रोडक्शन को डायरेक्ट कस्टमर्स के बीच सेल करते हैं, यह आज के दौर में सफल और बड़ा कंपनी है।

 

मैं इस आर्टिकल में आपको किसी कंपनी के साथ जुड़ने और काम करने उत्तेजित नहीं कर रहा हूँ। आप अपने मन से जिस भी कंपनी में जॉइन कीजिए आप उस कंपनी के पहले प्रोफाइल को देख लीजिए गा। कम्पनी के अंदर और बाहर कार्य करने वाले लोगों से बात कर लीजियेगा। कंपनी फायदा में या घाटे में चल रही है? कम्पनी का सालाना नेट इंकम कितना है? कितने दोनों से यह कम्पनी मार्केट में काम कर रही है। कंपनी रजिस्टर्ड है या नहीं है इन सभी बिंदुओं पर बिचार विमर्श करके ही आप कम्पनी में प्रवेश कीजिएगा।

 

क्योंकि बहुत सारी ऐसी बातें सुनने को और देखने को मिलता हैं। l लोग इसमें जुड़ते हैं और उनका समय और पैसा दोनों खत्म हो जाता है। इसलिए लोग अब नेटवर्क मार्केट पर उतना विश्वास नहीं कर रहे हैं। लोग इस पर ट्रस्ट करना छोड़ दिए हैं।

 

इसमे एजेंट के द्वारा झूठे तरीका से लोगों को समझाना, ज्यादा प्रलोभन देने का वादा करना। और बाद मे बात से मुकर जाने जैसे समस्या से लोग डर रहे है। क्योंकि बहुत सारी कंपनी आती है ज्यादा प्रलोभन देती है। ज्यादा लोग जुड़ जाते है, कुछ दिनों के बाद जब कम्पनी के पास पैसा ज्यादा हो जाता है। तब वह काम छोड़ देती है और पैसा लेकर भाग जाती है।

 

 

आइए जानते हैं कि (MLM) नेटवर्क मार्केटिंग network marketing Hindi के कंपनी में जुड़ने से पहले किन बातों पर ध्यान देना चाहिए।

 

  • सबसे पहले इंटरनेट के माध्यम से यह पता करे कि कंपनी का हेड ब्रांच कहां है। कंपनी कितने दिनों से काम कर रही है।
  • कंपनी खुद से प्रोडक्ट का निर्माण करती है या दूसरे कंपनी से करवाती है।
  • कम्पनी प्रोडक्ट ट्रेडिंग का काम करती है या केवल मेन्यूफ्रेक्चर का काम करती है।
  • कंपनी का बेस  क्या है?  कितने दिनों से कंपनी स्थापित है। कंपनी का मालिक कौन है? मालिका बैकग्राउंड क्या है? कंपनी नेटवर्क मार्केटिंग के क्षेत्र में कितने दिनों से कार्य कर रही हैं।
  • कंपनी जो भी प्रोडक्ट मार्केट में बेच रही है क्या उस प्रोडक्शन का कंपनी के पास मैन्युफैक्चर हैं। या दूसरे थर्ड पार्टी से लेकर अपने नाम से मार्केट में सेल करती है।
  • कंपनी के पास में सरकार के द्वारा जारी किया गया लाइसेंस मैन्युफैक्चर और  ट्रेडमार्क  दोनों लाइसेंस कोम्पनी के  पास में होना चाहिए।
  • कंपनी के गाइडलाइंस क्या हैं?  रूल रेगुलेशन क्या है? प्राइवेसी पॉलिसी क्या  है? कम्पनी में काम करने वाले कस्टमर के लिए  कितने सिक्योरिटी सिस्टम है

  • कंपनी में ज्वाइन होने बाद  काम करने का तरीका क्या है? इस सारी गाइडलाइन का एक उनके पास में रिकॉर्ड होता है। उस रिकॉर्ड को भी ध्यान से पढ़ लेना चाहिए।

 

नेटवर्क मार्किट क्यों करना चाहिए

दोस्तों आज के समय में बहुत ज्यादा बेरोजगरी बढ़ा हुआ है जिसके वहज से काम नहीं मिल पा रहा है। इसके अलावा महंगाई के चलते मार्किट में समान भी ज्यादा मूल्य पर मिल रहा है। जिससे कम्पटीसन ज्यादा हो गया है। यदि इन सभी कारणों से आप मुक्ति पाना चाहते है और आप यह सोचते है की हम एक सफल और पैसा वाला व्यक्ति बने। एवं अपने सपने को पूरा करे तो आपको इस काम को एक बार करना चाहिए। ताकि आप भी अपने जीवन में सुधार कर सके।

 

आइये अब डिटेल से समझते है

दोस्तों क्या आपको पता है की एक आदमी अपनी पूरी लाइफ में कितना काम करता है? आइये जानते है।

एक आदमी प्रत्येक दिन काम करने के हिसाब से 10 घंटे काम को करता है।

10 *30 दिन  *12 महीना * एक आदमी के काम करने की उम्र 40 वर्ष =   टोटल 144000 घंटा हुआ।

एक आदमी प्रत्येक  दिन लगातार काम नहीं कर सकता है, क्यों की लगातार काम करने की वजह से बीमार भी पड़ सकता है।  कार्य करने के दौरान फेस्टिवल का छूटी भी होता है। इसके अलावा सामाजिक पारिवारिक दिक्कतों के बजह से भी छुट्टी लेना पड़ता है। अब बात आती है सैलेरी की तो, वह कितना भी हो सकता है, सैलेरी कोई 10 हजार कमा सकता है और कोई 1 लाख भी। लेकिन बात यह है की वह व्यक्ती अकेला ही काम कर रहा है।

तो इसे हार्ड वर्क ही कहा जाता है, आदमी कोई भीं कम्पनी में काम करे चाहे वह HCL, Wippro  कितनी भी बड़ा कंपनी हो काम तो अकेला ही करना पड़ता है तो इसे हार्ड वर्क ही कहेंगे।

आज से 100 वर्ष पहले भी लोग काम करते थे लेकिन महंगाई उस समय ज्यादा नहीं था हम इसी पर आज बात करेंगे की महंगाई पहले की अपेछा कितना बढ़ा हुआ है। जिसके वजह से लोग अब  network marketing Hindi जैसे फिल्ड में जाने के लिए सोच रहे है।

साइंस और इकनॉमी पर एक सर्वे किया गया जिसमे चौकाने वाला बात पता चला।

अभी हम 20 वर्ष के अंतराल से देखेंगे कि महँगाई किस रफ्तार से बढ़ रही है। 

1920 में 1 रुपया में घर अच्छीं तरह से चल जाता था।

1940 में बढ़कर 10 रुपया हो गया था।

1960 में 100 में घर चलता था।

1980 में 1000 रुपया में घर चलता था।

2020 से आगे 20222  में अब बात क्या कहना है अब घर चलाने के लिए 1 लाख रुपया चाहिए वह भी कम पड़ जाता है। अब आप यही सोचिये की आपको प्रत्येक दिन कितना कमाना पड़ेगा की आप मंहगाई का मुकाबला कीजियेगा।

अब आप कितना भी हार्डवर्क कीजियेगा तब भी मुकाबला नहीं कर पाइयेगा। अब आपको हम बता रहे है की आपको क्या करना चाहिए।

हार्डवर्क करने से कुछ होने वाला नहीं है अब आपको आगे बढ़ने के लिए स्मार्ट वर्क करना पड़ेगा  जिससे आपको कम समय में ज्यादा आमदनी हो।

अब चलिए जानते है की स्मार्ट वर्क यानि network marketing Hindi से कैसे ज्यादा पैसा कमा सकते है लोगो को जोड़ कर।

एक आदमी प्रत्येक दिन काम करता है 10 घंटा के हिसाब से। 

1×10=10

10×10=100

100×10=1000

1000×10=10000

10000×10=100000

100000×10=1000000

अब आप यह देख लिए है की नेटवर्क मार्केट में कितना ज्यादा लोग जुड़ते है इसी चेन के हिसाब से जुड़ता चला गया तो आप अनुमान भी नहीं लगा पाइयेगा की यहाँ से कितना पैसा कमाया जा सकता है।

आप अपनी पूरी लाइफ में इतना घंटा काम नहीं कर पाइयेगा जितना आप network market के अंदर 6 महीने में ही कर दीजियेगा। यह ऐसा काम है जिसमे आपको अपनी पूरी लाइफ को इंजॉय के साथ बिताना पड़ता है। 

अब आप यह जरूर समझ गए होंगे की network market in hindi में कितना फायदा है। और इसे क्यों करना चाहिए।

इस बिजनैस को करे होगा ज्यादा फायदा

 

भारत में  नेटवर्क मार्केटिंग के कम्पनियां कितनी है? 

 

अब हम सब आगे यह जानने  की कोशिस करेंगे की भारत में कौन कौन सा नेटवर्क मार्केट के कम्पनी है network marketing company in india

Vestig का नाम वेस्टिंग मार्केटिंग प्रा. लिमिटेड है यह (ISO Certifide  company) है।

Vestig निदेशक गौतम बाली है।

कार्यालय  दिल्ली, मुंबई, के आलावा हर राज्य में है।

Vestig कारपोरेट कार्यालय A 89 ओखला औधोगिकी क्षेत्र चरण,II नई दिल्ली 110020

website myvestig.com

 

एमवे Amway

भारत के सबसे पुरानी Network marketing Company मे से एक है यह बहुत पहले से ही भारत मे कार्य कर रही है। नाम से ही आपको पता चलता होगा कि यह यह भारत की कंपनी नहीं है। एमवे (Amway) अमेरीका की कंपनी है जो भारत मे  मार्केटिंग MLM यानी network marketing के जरिए करती है।

एमवे ने भारत में Network marketing के क्षेत्र में व्यापक प्रभाव बनाया है। आप इससे अंदाजा लगा सकते है 40 से अधिक शहरों में इसका वेयरहाउस है जिसमें अपने प्रॉडक्ट को इम्पोर्ट करके रखते है। और वहां से विभिन्न क्षेत्रों में अपने कस्टमर के पास product’s को सप्लाई करता हैं।

 

एमवे के मालिक का नाम “रिचर्ड डेवोस” हैं जिनका अभी भारत में 140 से अधिक head office है जो स्वस्थ्य संबंधित प्रोडक्ट का सेलिंग करती है। इनके उत्पादन पोर्टफोलियो में दो सौ से अधिक सामानों का जखीरा है। इनके समान किफायती और सस्ता होता है, इसी के वज़ह से आज एमवे इंडिया इतना बड़ा नेटवर्क मार्केटिंग का कंपनी बना हुआ है।

 

फ्यूचर मेकर (Future Maker)

फ्यूचर मेकर लाइफ स्टाइल, स्वस्थ संबंधित, गृहणी संबंधित उत्पादनों को डायरेक्ट सेलिंग करता है। ये भी MLM (network marketing) के आधार पर ही अपने कारोबार को करती है। फ्यूचर मेकर तेजी से बढ़ने वाली कंपनी है जिसका ग्रोथ अभी के दिनों मे तेजी से बढ़ रहा है।

फ्यूचर मेकर कंपनी की स्थापना 2015 में, निदेशक बंशी लाल के द्वारा किया गया था। यह एक भारतीय कंपनी है, जिसका विभिन्न शहरो मे स्टोर और हेड ऑफिस मौजूद है। इस कंपनी के साथ जुड़कर आप ज्यादा मुनाफा कमा सकते है।

 

RCM आरसीएम

RCM का फुलफॉर्म Right Concept marketing होता है जिसका हिंदी में मतलब होता “सही तरीका से बाजार करना” नेटवर्क मार्केटिंग के क्षेत्र में भारत के सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है यह मूल्य रूप से भारत के ही कंपनि है।

RCM का लोगों से जुड़ाव डायरेक्ट मार्केटिंग मे 10 मिलियन से अधिक का हैं। इसका भारत के हर छोटे और बड़े शहर में दुकाने ऑफिस मौजूद है। इनके पोर्टफोलियो में 160 से अधिक समान मौजूद है।

RCM का प्रोडक्ट की बाते करे तो यह रसोई, स्वास्थ्य, कृषि, एजुकेशन, लाइफ स्टाइल, खाने पीने वाले जरूरतों के अलावा और भी बहुत सारे उत्पादों को अपने ग्राहको तक पहुंचाता है। इसमे जुड़ने वाले लोगों की संख्या बहुत ज्यादा है।

 

Modicare मोदी केयर

मोदी केयर यह भी डायरेक्ट सेलिंग का काम करती है। modi group industries के बाद यह कम्पनी तेजी से आगे बढ़ रही है, इस कम्पनी का मूल्य मंत्र है Network marketing in Hindi के माध्यम से लोगों के बीच समान को सस्ते दरों पर पहुंचाना।

1996 में कंपनी के स्थापना के बाद ज्यादा ग्रोथ नहीं कर पा रही थी लेकिन 2014 के बाद कम्पनी के साथ लोगों का जुड़ाव होने लगा और आज कम्पनी का ग्रोथ रेट बहुत अच्छा हो गया है।

Oriflame ओरीफ्लेम

ओरीफ्लेम सोंदर्य दैनिक जीवन से संबंधित प्रोडक्ट वाली कंपनी है। यह विदेशी कम्पनी है, लेकिन भारत में इसका बहुत बड़ा कारोबार है। ओरीफ्लेम कम्पनी को भारत में बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है।

Oriflame ओरीफ्लेम भी MLM यानी डायरेक्ट सेलिंग के आधार पर ही अपने उत्पादों को ग्राहको तक बेचती है। सोंदर्य से संबंधित हरेक एक समान को कवर करती है। इनके आधिकारिक वेबसाइट से भी समान को डायरेक्ट खरीद सकते है।

इनके भी पोर्टफोलियो मे 100 से अधिक प्रोडक्ट मौजूद हैं। भारतीय बाजारों में यह बहुत ही लोकप्रियता हासिल किया है।

 

 

Avon Product एवन प्रोडक्ट

एवन प्रोडक्ट भारतीयों बाजार में अपना परचम लहराती है, हालांकि यह अमेरिकी कम्पनी है। जिनका मुख्यालय न्यूयॉर्क में है यह और भी पांच से अधिक देशों मे अपने समान को Network marketing in Hindi के माध्यम से बेचती है।

इनके पास 200 से अधिक प्रोडक्ट मौजूद है। जिसमें कॉस्मेटिक, घरेलु किचन, लाइफ स्टाइल, के अलावा फैशन का भी समान बेचती है।

एवन प्रोडक्ट कम्पनी की स्थापना 1886 में हुआ था यह बहुत ही पुरानी एव विश्वसनीय कंपनी है। आज इसका मार्केटिंग 5 बिलियन डॉलर से अधिक का हो गया है। पूरे दुनिया में यह दुसरी सबसे बड़ा नेटवर्क मार्केटिंग के क्षेत्र में कंपनि हैं।

 

Herbalife हार्बलाइफ

हार्बलाइफ कंपनी स्वास्थ्य के देखभाल के लिए हर्बल उत्पादन करती है जिन्हें MLM यानी Network market के तर्ज़ पर अपने प्रॉडक्ट को लोगों के बीच सेल करती है।

हर्बल कम्पनी डायरेक्ट सेलिंग एसोसिएशन का सदस्य भी है। कम्पनी का चाहत है कि हर व्यक्ती फिट और हेल्दी रहें।

 

[WPSM_AC id=3555]

Udtagyani.Com provides information and education. There is an effort toward learning politics, entertainment, health, economics, computers, IT, and science. It is a free platform to learn analytics and make effective decisions

Leave a Comment