Small Business Idea से पैसे कमाने के लिए लाखों कोशिश कर चूके हैं, लेकिन सफलता हाथ नहीं लग रही है। आप कंपनी में जॉब करते है, फिर भी वहाँ पर 10 से ₹15,000 कमाते हैं, महंगाई के इस दौर में ना तो परिवार का भोजन चल पाता है और न ही कोई अन्य कार्य जिससे परिवार का विकास हो उसे कर सकते हैं।
यदि आप छोटी बिज़नेस के माध्यम से निवेश के लिए तत्पर हैं तो आप हमारे इस पेज पर बने रहे और इसे शुरू से लास्ट तक जरूर पढ़ें। यदि आप इससे भी बेटर और इससे भी नए नए आइडियाज़ की बिज़नेस आप करना चाहते हैं, तो आप हमारे होमपेज पर विज़िट कर बिज़नेस आइडिया कैटेगरी में जा सकते हैं।
इस कैटगरी में छोटे छोटे व्यापार के लिए विशेष तौर पर आर्टिकल लिखे गए हैं, जो आपको कम निवेश के साथ ज्यादा मुनाफा देगा। आप चाहते हैं कि हम छोटे बिज़नेस से ज्यादा पैसा अर्न करें और घर पर रहकर ही बहुत सारे बिज़नेस करें तो इसमें विभिन्न प्रकार के Small Business Idea बताया गया है। आप इससे ध्यान से पढ़कर अपना ज्ञान को बढ़ाएं और बिज़नेस कर ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाया।
व्यापार आइडिया के माध्यम से आप बहुत सारे बिज़नेस कर सकते हैं। आप अपनी रुचि के हिसाब से इस बिज़नेस मॉडल को चुनकर, एक अच्छा पैसा बना सकते हैं। शुरुआती दौर में बिज़नेस करने में थोड़ा कठिन होता है। समझ में नहीं आता है की हमें क्या करना है, कौन सा Small Business Idea चूज करना है, कितने लागत आएगा, कितना प्रॉफिट होगा? तो इन सारी समस्या से यदि आप भी परेशान हैं तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आप हमारे इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें और यहाँ से विभिन्न प्रकार के नॉलेज से लेकर आप बिज़नेस को कर सकते हैं।
आपके पास में पैसा नहीं है और चाहते हैं कि सरकार के माध्यम से ऋण ले तो इसके लिए भी बहुत सारे ऐसे है ऋण उपलब्ध है जो राज्य सरकार और केंद्र सरकार देती है। छोटे बिज़नेस करने के लिए आप अपने जिला के आलावा ब्लॉक के माध्यम से इसके पदाधिकारी से संपर्क कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं, जो बैंक के माध्यम से लोन प्रदान किया जाता है।
Small Business Idea से करे 25,000 की मोटी कमाई।
आज के बिज़नेस में हम आपको बताने वाले हैं LED Bulb बिज़नेस के बारे में। एल इ डी बल्ब छोटे व्यापारी के लिए सबसे अच्छ मार्जिन वाला बिजनेस है। इसमें कोई भी विशेष प्रकार के मशीन की आवश्यकता नहीं पड़ती हैं। इसको आप अपने घर पर स्टार्ट कर के महीने का 50 से ₹70,000 तक कमा सकते हैं। हालांकि इसमें निवेश बहुत ही कम होता है तथा लाभ बहुत ज्यादा होता है। आप इसको शुरुआती दौर में अच्छे से चलाएंगे और मार्केटिंग अच्छा से करेंगे तो प्रॉफिट बहुत ज्यादा होता है।
इस बिजनेस को किसी भी वर्ग और श्रेणी के लोग कर सकते हैं। इससे मुझे कोई आवश्यक अनावश्यक डिग्री की जरूरत नहीं होती है। और न ही कोई इंजीनीरिंग डिप्लोमा की जरूरत पड़ती है। इसके लिए आपको मात्र 10 वीं पास होना चाहिए। आप इस बिज़नेस को कर अच्छा कमाई घर बैठे कर सकते हैं। आप जो बाहर जाकर आप कमा नहीं सकते है वो पैसा घर पर ही कमा सकते हैं।
भारत में बहुत सारे ऐसे कंपनी है जिसके सर्किट मार्किट में उपलब्ध हैं। मार्केट में आप उस कंपनी से संपर्क कर असेंबल कर मार्केट में सप्लाई कर सकते हैं। यह रॉ मटीरीअल किफायती दरों में उपलब्ध होते हैं। आप इसको ऑनलाइन के माध्यम से या ऑफलाइन मार्केट के माध्यम से खरीद सकते हैं।
यदि आप चाहते हैं की हम अपना खुद का एक ब्रैन्डस शुरुआत करें तो दिल्ली के मार्केट में बहुत सारे ऐसे वो ब्लैक एंड व्हाइट मैटीरियल उपलब्ध होते हैं। एलईडी बल्ब पर आप अपना आइकन लगाकर मार्केट में सेल कर सकते हैं। लेकिन खास बात ध्यान में आपको ये रखना होगा कि इसके क्वालिटी में आपको सुधार करना होता है।
ब्लैक एंड ह्वाइट रॉ मेटेरियल एलईडी का बहुत सस्ते दामों में दिल्ली के नेहरू प्लेस मार्केट में उपलब्ध होते हैं। यहाँ से आप जाकर खरीद सकते हैं। ऑनलाइन ऑर्डर देने पर आपके पास डिलिवरी के माध्यम से सामान पहुंचा देंगे।
इन्सटॉलमेंट करने के लिए ज्यादा इक्विपमेंट की जरूरत नहीं पड़ता। बहुत ही कम प्राइस में हैंड प्रेस मशीन मिल जाते हैं जो 6 से लेकर 1000 रूपये तक के आते हैं। एक सोल्डरिंग आइरन भी लेना पड़ता हिअ इसके बाद में आपको दो कलर का तर भी नाले पड़ता हिअ सर्किट कनेक्शन करने के लिए।
व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए आपको अपने खुद से मार्केट का एनालिसिस करना पड़ता हैं और ग्राहकों के डिमांड के आपको समझना होगा। इस तरह के जानकारी को प्राप्त करने के लिए विभिन्न प्रकार के कोर्सेस इंटरनेट पर उपलब्ध है। उसको करके आप अपने बिज़नेस को अच्छा खासा ग्रो कर सकते हैं।
एल इ डी बल्ब में लागत और कमाई।
Small Business Idea में ज्यादा लागत नहीं होता है आपको बल्ब की रॉ मटीरीअल प्लास्टिक के सर्किट, एलईडी इत्यादि पर आपको खर्च करना होता है। खास बात ये है की जब भी आप रॉव मटीरीअल का चुनाव करे तो सर्वोत्तम गुणवत्ता वाली ही सर्किट का यूज़ करें। आपको इसके लिए 25 से ₹40,000 रुपया की आवश्यकता होगी।
अब बात रही बल्ब बनाने की तो एक बल्ब बनाने के शुरुआती दौर में आपको 10 मिनट का समय लग सकता है। काम करने के दौरान धीरे धीरे आपके हैंड स्किल्स बढ़ता जाएगा। एक्सपिरियंस होने के दौरान आप 5-3 मिनट में एक बॉल का निर्माण कर सकते हैं। जो घंटे में आप। 12 से 13 बल्ब बना सकते हैं। 5 घंटे के अंतराल में लगभग आप 60 से 70 बल्ब का निर्माण कर सकते हैं।
बाजार में विभिन्न प्रकार के कंपनी के बल्ब उपलब्ध है। खराब किस्म की एल इ डी बल्ब की शुरुआती कीमत 25 से ₹45 ₹50, ₹60 तक की होती है। हालांकि वही देखा जाए उच्च क्वालिटी के बल्ब की। तो ₹100 तक होती है। आप अपने खर्च के मुताबिक लागत के मुताबिक दाम तय कर सकते हैं। हालांकि आप अपने मार्केट को विजिट कर सुनिश्चित कर लें कि आपके मार्केट में प्राइस इस क्या चल रहा है?
एक बात आप ध्यान रखें की बल्ब की शुरुआती प्राइस आप ज्यादा न रखें। हालांकि क्वालिटी और क्वांटिटी पर भी ध्यान देने की जरूरत होती है, क्योंकि बल्ब मार्केट में ज्यादा गारंटी वाले ही बिकते हैं। यदि आप महीने का या साल का गरंटी देते हैं, तो आप यह सुनिश्चित कर लें कि आपके द्वारा बनाया गया एलईडी किट और सर्किट दोनों सर्वोत्तम क्वालिटी की होनी चाहिए। साथ ही उसके प्रकाश में किसी भी प्रकार का कोई दिक्कत नहीं होना चाहिए।
LEDबल्ब निर्माण के दौरान आप विभिन्न प्रकार के क्वालिटी विभिन्न प्रकार के वाट में उपलब्ध कराएं ताकि कस्टमर आपके बना रहे हैं। जिंस दुकान पर आप मार्केटिंग कर रहे हो वहाँ पर आप अपने बल्ब का अच्छा से प्रमोशन करें। साथ ही विभिन्न प्रकार के मॉडल, क्वालिटी, क्वांटिटी और डिफरेंट डिफरेंट टाइप के वाट में आपको दिखाना होगा। ताकि कोई भी आपका ग्राहक खरीदने में हिचकिचाएं नहीं है।
कस्टमर को विभिन्न प्रकार की बल्कि रिक्वायरमेंट होती है। यदि आप डिफरेंट डिफरेंट टाइप का मार्केट में बल्ब को सीलिंग करते हैं तो आपका कस्टमर बना रहेगा। जिससे आपके मार्जिन और प्रॉफिट में कोई कमी नहीं होगा।