Small Business Idea: फूलो के व्यापर में होता हैं लाखो का मुनाफा, जानिए कैसे क्या करना हैं

आज के दौर में बेरोजगारी बहुत ज्यादा है। हर युवा सरकारी जॉब के पीछे लगा हुआ है, लेकिन सबका जॉब तो लगता नहीं है। सरकारी जॉब से वंचित युवा आखिर करे क्या उनको क्या करना चाहिए? कौन सा जब उनके लिए सबसे बेटर होगा जो कम इन्वेस्टमेंट में अच्छा प्रॉफिट दे सके?

महंगाई के हिसाब से देखा जाए तो 10 से 15,000 की महीने वाली नौकरी भी आज फीकी पड़ जाती है। परिवार चलाने में काफी मुश्किल भरा होता हैं, इतनी कम पैसे में आप कुछ भी नहीं कर पाते हैं। संजोया हुआ सपना फीकी पड़ जाता हैं। बच्चो की पढ़ाई के साथ और भी बहुत सारे ऐसे काम होते हैं जिसकी करना जरुरी हो जाता हैं। तो आप अनुमान लगा सकते हैं की इतना कम पैसा में लोग अपने जीवन को कैसे गुजरा करते होंगे।

वही सरकारी नौकरी में पढ़ाई करने वाले युवाओं को काफी मशक्कत करना पड़ता है और बहुत कठिन परिश्रम करने के बाद में भी सरकारी जॉब नहीं लगता है। इसके बाद Small Business Idea की तलाश में लगते हैं। लेकिन बिज़नेस की तलाश में लगने के बाद भी कुछ ऐसा आइडिया नहीं मिल पाता है जिसे आप बिज़नेस कर के अच्छा पैसा कमा सके।

क्योंकि बिज़नेस करने के लिए आपके पास में मोटी रकम होनी चाहिए। और इतने सारे पैसा इकट्ठा करने के लिए आपको कहीं ना कहीं जॉब करना पड़ेगा। ये पता नहीं होता है की कौन सा हम बिज़नेस करे,जिसमे हमे अच्छी आमदनी हो और इन्वेस्ट भी कम हो। परिवार की आवश्यकताओं को देखते हुए जो भी जरूरत हो, उसको पूरा किया जा सके और कुछ इन्वेस्टमेंट किया जा सके। इस तरह के बिज़नेस करने के लिए हमारे पास ना तो आइडिया होते हैं और न ही पैसे होते हैं।

शुरुआत करने का मन करता है बिज़नेस करे लेकिन ना तो हमारे पास पैसे होते हैं और न ही हमारे पास ऐसा कुछ Small Business Idea होते है जिसके माध्यम से हम एक स्मॉल बिज़नेस कर सकें। डर ये भी बना रहता है कि इन्वेस्ट किये हुए पैसों को यदि हम बिज़नेस में डालते है तो क्या? मेरा बिज़नेस चलेगा या नहीं, इन सभी बातो पर भी डर बना रहता है।

हम हर वक्त सोचते रहते हैं कि हमारा लाइफ भी कुछ अच्छा हो। दूसरे की तरफ हमारा भी रॉयल लाइफ हो और अपने जीवन में कुछ करे ताकि हमारे और परिवार के जो भी जरूरत हो वो पूरा हो सके और समाज में एक नाम बन सके। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज आपके लिए हम एक नया बिज़नेस मॉडल आइडिया लेकर आए हैं। जिससे आप अपने सपनों को बरकरार रखेंगे और अपने जीवन को एक नया आयाम पर लेकर जाएंगे। स्मॉल बिज़नेस आइडिया में जिसमें आपकी आर्थिक स्थिति और रोज़मर्रा की जरूरत को अच्छी तरह से पूरा कर सकने के साथ आप अच्छा खासा कमाई कर सकते हैं।

 

तो चलिए देखते हैं वो कौन सा बिज़नेस आइडिया है जिसके माध्यम से आप ही अच्छी खासी आमदनी कर सकते हैं बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट में।

Small Business Idea: phoolo ke vyaapar mein hota hain laakho ka munaapha

 

कोई भी बिज़नेस करने वाला बिज़नेस मैन हो वो, अक्सर छोटे बिज़नेस से ही सफल होता है और छोटे बिज़नेस से ही वो आगे की सीढ़ी पर चढ़ते हैं। छोटे बिज़नेस में लागत कम लगता है, लेकिन कमाई बहुत ज्यादा होती है। आपकी जरूरतों को पूरा करने का सपना यहाँ से साकार हो जाता है और आप आगे जाकर इस बिज़नेस मॉडल को और भी बड़ा कर लेते हैं।

 

आज का ये स्मॉल बिज़नेस आइडिया है फ्लावर डेकोरेशन ऐंड डिलीवरी बिज़नेस (Flower Decoration And Delivery Business) इस बिज़नेस से आप अपने सपनों को साकार कर सकते हैं और बहुत अच्छी खासी आमदनी जेनेरेट कर सकते हैं। फूल का बिज़नेस हर गांव, शहर में जरूरत होता है। और ये हर गांव शहर में मिल भी जाता हैं। हालांकि आपको इसे खरीदने की आवश्यकता नहीं है। बस आपको इस मॉडल को ध्यान लगाकर समझना है। अभी यह बिज़नेस बहुत ज्यादा ग्रो कर सकता है तथा आपको इसका लाभ भी उठाना हैं। खासकर फूलों के व्यापार में कोई भी कंपनी अभी मार्केट में नहीं आई है।

 

बड़ी कॉर्पोरेट की कंपनियां सरकारी विभाग हो। ये सारे अभी गांव में या मार्केट में इस तरह का बिज़नेस करने के लिए नहीं आई है। या कुछ कंपनियां भी ऐसी है जो गांव या शहर के व्यक्तियों से ही कार्य को कराता है। ऐसे में वह ऑर्डर को कलेक्ट करना होता है और उस ऑर्डर को डेलिवर करना होता है जहा पर डेलिवर्ड का काम हो।

 

Flower Decoration And Delivery Business में कितनी होगी कमाई?

देखिये कमाई आपके एरिया के लोगों के जनसंख्या के आधार पर निर्भर करता है। यदि आप Flower Decoration And Delivery Business को शहर क्षेत्र में जंहा पर 10 से 25,00,000 लाख की आबादी रहता है। तो 2,00,000 तक का महीना आप कमा सकते। किसी छोटे शहर में है तो वहाँ से आप 50 से लेकर 75,000 तक भी कमा सकते हैं।

Small Business Idea में कंपनी को रजिस्ट्रेशन करवानी होगी।

किसी भी बिज़नेस शुरू करने से पहले कंपनी का रजिस्टेशन करवाना अत्यंत महत्वपूर्ण होता हैं  इससे फायदा ये होता है की आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाता है। और एक आपके पास जी एस टी अकाउंट हो जाता है, जिससे आपके बिजनेस को ग्रो करने में काफी हेल्फ मिलता हैं और आप एक ब्रांड बन जाते हैं। इन सारी प्रोसीज़र कंप्लीट हो जाने के बाद में आप को एक प्रपोजल कार्ड बनवानी होगी। जिनको विज़िटिंग कार्ड के साथ समिट करने की जरूरत होगी। इसके बाद में आपके पास एक बिज़नेस स्टार्ट हो जायेगा। आप इस बिज़नेस को अपने क्लाइंट के पास में लेकर जाइए बड़े बड़े डेकोरेशन वक्ले से बात कीजिये।

 

आप अपने एरिया के लोगों से संपर्क करें जहाँ पर पार्टी, राजनीतिक, बर्थडे, शादी में सजावट का काम होता हैं  ये लोग बहुत बड़ी मात्रा में फूल की डिमांड करते हैं। वहाँ पर आप अपने कंपनी के रजिस्ट्रेशन दिखा कर आप फुल की डिमांड को पूरा कर सकते हैं। लाखों रूपया वहाँ से आप कमा सकते हैं। ये बिज़नेस Small Business Idea बहुत ही अच्छा होता है। और इसमें कमाई बहुत ज्यादा होता है। पैसा इसमें इन्वेस्ट की बात किया जाए तो बहुत कम होता है क्योंकि आप डायरेक्ट फूल के खेती करने वाले गांव के लोग से  फूलों का वहाँ से खरीदकर सीधे आप डेलिवर कीजिएगा।

15 हज़ार रुपये के निवेश से इस बिजनेस से करे 75000 हज़ार रुपये की मोटी कमाई

Udtagyani.Com provides information and education. There is an effort toward learning politics, entertainment, health, economics, computers, IT, and science. It is a free platform to learn analytics and make effective decisions

Leave a Comment