हैलो नमस्कार दोस्तों। बेरोजगारी के दौर में और महंगाई की इस दौर में अभी कम पूंजी में मोटा मुनाफा कमाना चाहते हैं। तो इस Small Business Ideas आपके लिए बहुत ही बड़ा मददगार साबित हो सकता है।
जल्दी से इस बिजनेस को करे मात्र 40 हजार की लागत से 75 हजार की प्रॉफ़िट होगा
आज कल बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो खुद सरकारी जॉब करते हैं और वो बिज़नेस की शुरुआत करना चाहते हैं। बहुत बड़ी बड़ी कंपनियों में जॉब करने वाले व्यक्ति भी बिज़नेस स्टार्ट करने के लिए सोच रहे हैं। लेकिन खास बात है कि उन्हें ये समझ में नहीं आता है। की शुरुआती दौर में हम कौन सी बिज़नेस को स्टार्ट करे और कितने पूंजी की जरूरत होगी? आप भी शायद यही सोच रहे होंगे की हम कौन से बिज़नेस करें। कितने पैसे की जरूरत होगी किसी बिज़नेस को चालू करने के लिए?
आईए इसी पर चर्चा करते हैं की छोटा बिज़नेस यानी ये Small Business Ideas क्या है? इसको किस तरह से कम पैसे में ज्यादा मुनाफा कमाने वाले बिज़नेस बनाया जा सकता?
आप पढे लिखे हों या अनपढ़ हों, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि इस बिज़नेस को करने के लिए आपके मन में एक ललक होना चाहिए। थोड़ा सा मार्केट का नॉलेज होना चाहिए। और आप आराम से इस बिज़नेस को स्टार्ट कर कर बहुत अच्छा खासा आमदनी बना सकते हैं। वैसे हम हर वक्त कम पैसे वाले ही Small Business Ideas के बारे में बातें करते हैं। इस आर्टिकल में भी हम छोटे बिज़नेस मॉडल को लेकर चलेंगें।
दोस्त किसी भी बिज़नेस की शुरुआत करने पर। पूंजी की जरूरत होता है, ऐसी कोई बिज़नेस नहीं होता है जिसमें पूंजी की लागत ना हो। बहुत ही कम ऐसे बिज़नेस है जिसको बिना पूंजी का स्टार्ट किया जा सकता। उसके बारे में भी हम आने वाले आर्टिकल में आपसे जरूर चर्चा करेंगे और आपको हम आइडियास देंगे की वो कौन सा ऐसा बिज़नेस है? जीसको बिना पैसे के भी किया जा सकता।
Small Business Ideas toy business
आइए जानते हैं की वो कौन सा बिज़नेस है? जिसको 40,000 की पूंजी लगा कर स्टार्ट कर सकते तथा इससे हम 70 से 75,000 तक का इनकम कर सकते।
दोस्तों आपको मालूम है कि भारतीय बाजार खिलौना दूसरे देशों पर निर्भर रहता। आज बहुत सारे भारत में ऐसा इंडस्ट्रीज लग चुका है, जिससे भारतीय मार्केट में भारतीय प्रॉडक्ट का ही खिलौने मिल रहा है। आपको मालूम होगा कि ज्यादातर जो हमारे यहाँ खिलौना मार्केट में बिकता है वो हमारे पड़ोसी देश चीन से इंपोर्ट किया जाता है। लेकिन भारत अब बीते दो बरस से खिलौना का प्रोडक्शन पर ज्यादा ध्यान दिया है और हमारी सरकार स्वदेशी नीती को लेकर बातें करती है और इस पर ध्यान देकर खिलौने का प्रॉडक्ट भारत में ही किया जा रहा है।
भारत में खिलौने प्रॉडक्ट बनने से यहाँ पर बहुत ज्यादा। रोजगार की सम्भावनाएं उत्पन्न हुई है मैन्युफैक्चरिंग दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, सूरत, झारखंड ज्यादातर इलाकों में स्टार्ट हो चुका है। ऐसे में आप फायदा उठा सकते हैं इस खिलौने को बेच कर।
खिलौना बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जो पूरे साल आमदनी देता रहता। इसमें मात्र आप 40 से 45,000 तक का इन्वेस्ट कर खिलौनों के व्यवसाय को स्टार्ट कर सकते हैं। केंद्र सरकार के व्यवसाय के इच्छुक व्यक्तियों को बिज़नेस को बढ़ावा देने के लिए सरकार मदद करती है और व्यवसाय को लोन भी प्रदान करती है। प्रधानमंत्री भारतीय मुद्रा योजना के तहत लोन प्रोवाइड कराई जाती है, जिससे आप खिलौनों के बिज़नेस अपने पैसे न होते हुए भी सरकार के पैसे से कर सकते हैं।
खिलौना कहा से लेकर आये
आप इस लोन के लिए किसी भी बैंक से आवेदन कर सकते हैं और खिलौना का एक अच्छा व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। यंहा बहुत ही उज्ज्वल भविष्य आपको मिलेगा।
खिलौनों को बिज़नेस को माल को इम्पोर्ट करने के लिए आप दिल्ली के नेहरू प्लेस मार्केट का सहारा ले सकते हैं। दिल्ली में बहुत सारे ऐसे खिलौना मार्केट है जहाँ पर बहुत कम लागत में आप खिलौना वहाँ से लेकर मार्केट में सप्लाई कर सकते हैं। खास बात है कि जब दशहरा का मेला लगता हो, या कहीं पर बड़ा बड़ा फंक्शन का आयोजन होता हो, वहाँ पर आप खिलौना ले जाकर अच्छा खासा इनकम जेनरेट कर सकते हैं।
आपको खिलौना मांगने के लिए मार्केट जाने की जरूरत नहीं है। बहुत सारे ऐसे गूगल पर साइट्स हैं जहाँ से आप खिलौना होलसेल रेट में मांगा सकते हैं। उनके द्वारा दिए गए खिलौने के रिव्यु यूट्यूब पर मौजूद रहता है। आप यूट्यूब पर भी सर्च कर कर कंपनी के नाम या इंडियामार्ट पर सर्च कर कंपनी के नाम खिलौने को देख सकते हैं। रिव्यु को भी देख सकते हैं और आप उन मैनुफैक्चर से डायरेक्ट बात कर खिलौने को मांगा सकते हैं।
मेरे प्यारे दोस्तों। खिलौने का बिज़नेस। बहुत अच्छा बिज़नेस होता है क्योंकि इसमें कम लागत और ज्यादा प्रॉफिट होता है। समान या खिलाना बच जाने पर नुकसान नहीं होता है। खिलौना बच जाने पर आप किसी अपने छोटे दुकानदार को या आपके यहाँ कोई भी ऐसा मार्केट है जहाँ पर खिलौना बिकता हो वहाँ पर कम मुनाफा में भी खिलौने को दे सकते हैं। और आपका पूंजी वहाँ से वापस लौट जाएगा।
कुछ लोगों का सवाल ही रहता है की खिलौने के मैन्युफैक्चरिंग कैसे करें?
खिलौने को मैन्युफैक्चरिंग करने के लिए बहुत बड़ी बड़ी मशीन की रिक्वायरमेंट होता है, जिसमें पूंजी की लागत बहुत ज्यादा होती है। इंजीनियर को ज्यादा पैसा देने की जरूरत पड़ता है, मशीन भी 20 से 25,00,000 की इंजेक्टर आती है। इसीलिए आप खिलौना की मैन्युफैक्चरिंग को छोड़कर। खिलौने बिक्री पर ध्यान देंगे तो आपका मुनाफा ज्यादा होगा। धीरे धीरे पैसा को इकट्ठा कर आप खुद का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट भी खिलौने का लगा सकते हैं।
Conclusion
दोस्तों, आज की Small Business Ideas आपको कैसा लगा? आप हमारे कम्मेंट बॉक्स में जबाब आप जरूर दें यदि आपको लगता है की। कोई दूसरा आइडियाज़ के बारे में आपको हम विस्तृत जानकारी दे तो आप हमारे कॉमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं। अपने चॉइस के अनुसार, उस पर हम एक अच्छा सा आर्टिकल लेकर आपको प्रोवाइड कर देंगे।