Business idea 10 हजार से शुरू कीजिये ये 6 बिजनेस, होगी धाकड़ कमाई

business idea अगर आप भी चाहते है की बहुत ही कम इन्वेस्ट में हम कोई बिज़नेस प्लान चालू करें तो आपके लिए आज हम  बिज़नेस आइडिया के बारे में बताने वाले हैं जिससे आप अच्छी कमाई कर सकते हैं और कम समय इसे उचाई पर ले जा सकते हैं।

10 हजार से शुरू कीजिये इस 6 बिजनेस को होगी भरपूर कमाई

आज के जो भी  बिज़नेस  बताने वाले हैं उसको को चालू करने के लिए मात्र आपके पास ₹10,000 की जरूरत हैं। एक बार इन्वेस्ट करने के बाद आप इसके जरिये मोटी कमाई कर सकते हैं। आज हम आपके लिए कुछ business idea के बारे में बताएंगे

 

फल और सब्जियों का बिज़नेस

प्रत्येक दिन की मांग रहती है फल और सब्जियों की आप इस small business idea को कर के महीने का 10 से ₹15,000 तक बचा सकते हैं। बहुत ही आसान और बहुत ही सुलझा हुआ बिज़नेस हैं यह, खास बात ये है की इन सभी business idea में प्रॉफिट ज्यादा होता है।  कारण यह है कि सब्जियां है और लोकल मार्केट से आप खरीद सकते हैं सब्जी खरीदने के लिए डाइरेक्टली आप किसान से बात कर सकते हैं, लेकिन फल को खरीदने के लिए आपके फल मंडी की जाने की जरूरत होता हैं थोड़ा इसमें दिकत होता हैं लेकिन धीरे धीरे आप सबकुछ समझ जायेंगे।

 

फूल का बिज़नेस

flower business idea करके भी आप बहुत ऐसी कमाई कर सकते हैं। इसका डिमांड हर साल रहता। शादी विवाह के मौसम के दर्मियान इसका डिमांड ज्यादा रहता है। बताते चलें कि flower business  करना भी एक अच्छा व्यवसाय और इस व्यवसाय से आप आराम से प्रत्येक दिन तीन ₹4000 कमा सकते हैं।

flower business idea करने के लिए आप अपने नजदीकी किसानों से संपर्क करें जो फूलों की खेती करते हैं। इसके आलावा आप  बागवानी वाले लोगों से संपर्क करें जो अपने बागवानी मैं फूलों का पौधे लगाएं, आप उसको कम कीमत में खरीद सकते हैं।

 

फ़ास्ट फ़ूड का बिज़नेस।

देखिए आज का समय फैशन का  है, लोग अपने लाइफ के प्रति ज्यादा सचेत रहते हैं। तो वहीं पर बहुत ज्यादा लापरवाह भी रहते हैं। इस दर्मियान आप अच्छा fast food business कर अच्छा कमाई कर सकते हैं। fast food business भी एक अच्छा व्यवसाय की श्रेणी में आता है और fast food corner खोलकर बहुत ही अच्छा कमाई करेंगे। इसमें आप चाउमिन, बर्गर, फिंगर चिप्स इत्यादि इत्यादि का बिक्री कर सकते हैं। इसके अलावा आप एगरोल बर्गर, पिज़्ज़ा, डोसा, इटली, इन सभी चीजों का भी आप अपने स्टॉल पर बिक्री कर सकते हैं।

 

अचार का बिज़नेस?

 

pickle business  एक बहुत ही फायदेमंद और cheap business है। इस बिज़नेस में लाखों और करोड़ों रुपये का मुनाफा होता है। हालांकि अचार के बिज़नेस को यदि सही तौर पर किया जाए तो वो तुरंत ही big business  का रूप धारण कर लेता है। भारत में बहुत सारे ऐसे कंपनी है जो छोटे तौर पर भी आचार का बिज़नेस कर। आज करोड़ों का टर्न ओवर करता है। हालांकि शुरुआती दौर में आचार के बिज़नेस आप ₹1000 तक का महीने कमा सकते हैं। लेकिन जैसे ही बिज़नेस का डिमांड बढ़ता है तो 25 से ₹50,000 कमा सकते हैं आप।

 

 

लॉन्ड्री का बिज़नेस?

 

लॉन्ड्री का बिज़नेस एक cheap business है। आप शहर और देहात में लॉन्ड्री का दुकानें खोल अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं। खासकर जब लगन का मौसम हो, उस समय आप इस बिज़नेस को ज्यादा ग्रो कर सकते हैं। शहर में हर वक्त चौबीसों दिन चलने वाला ये बिज़नेस है। लॉन्ड्री लोग ढूंढ़ते रहते हैं कि किस जगह पर लॉन्ड्री मिले ताकि मेरा कपडा ठीक हो सके।

टिफिन का बिज़नेस

 

tiffin business  कर ऑफ आराम से महीने का 50 से ₹60,000 तक कमा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको थोड़ा मेहनत करने की जरूरत है। यदि आप शहरी इलाकों में रहते हैं। और आपके आस पास कॉलेज है, या इंडस्ट्रियल एरिया है या कोई सरकारी अॉफिस, जिसमें लोगों की संख्या बहुत ज्यादा है, तो आप उस खास एरिया में tiffin business चालू कर, महीने का बहुत ज्यादा कमा सकते हैं, लेकिन आपको ध्यान रखना होगा की आपको स्वादिष्ट और। सुपाच्य खाना बनाने की आवश्यकता होगी। एक बार यदि आपका कोई खाना खाकर पसंद कर लें तो आपका दीवाना हो जाना चाहिए। आप इस बिज़नेस को ग्रो कर बहुत ज्यादा मोटी रकम कमा सकते हैं।

Udtagyani.Com provides information and education. There is an effort toward learning politics, entertainment, health, economics, computers, IT, and science. It is a free platform to learn analytics and make effective decisions

Leave a Comment