क्लाउड कम्प्यूटिंग की विशेषता क्या है?
characteristics of cloud computing in hindi क्लाउड कम्प्यूटिंग आज के समय में दिन प्रति दिन अपना विस्तार बढ़ा रहा है और लोकप्रियता हासिल करते जा रहा है। इसका मुख्य कारण है कि कंपनियों एवं आईटी सेक्टर में बढ़ोतरी होना।
जिन्हें आपने डाटा को स्टोर यानी इकट्टा करने के लिए मेमोरी की आवश्यकताएँ होती है। विभिन्न सुविधा, बजट, क्वालिटी के साथ डाटा को स्टोरेज करने के लिए क्लाउड कम्प्यूटिंग की जरूरत पड़ती है। यह सिस्टम बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है।
विशेषताएं characteristics of cloud computing in hindi
क्लाउड कंप्यूटिंग के सर्विस और फीचर्स में कई विशेषताएं होते है। जिससे यह और ज्यादा लोकप्रिय होते जा रहा है।
Ability of resources संसाधनों की क्षमता
सबसे पहले यह जान ले की क्लाउड कंप्यूटिंग में Availability of resources क्या होता है? तो इनमे क्लाउड कंप्यूटिंग के Server, Deta base, storage, Networking, और भी विभिन्न प्रकार के सॉफ्टवेयर tools एप्लिकेशन शामिल होता है।
अगर आप कोई नया सॉफ्टवेर एप्लिकेशन बनाना चाहते है या आप कोई डाटा क्रिएटर है जैसे वेबसाइट ऑपरेट करते है। या अन्य किसी प्रकार के ऑनलाइन कार्य करना चाहते है तो इसके लिए आपको क्लाउड स्टोरेज, सर्वर, नेटवर्किंग और डेटाबेस की जरूरत पड़ती है।
क्लाउड कंप्यूटिंग में यह Availability of resources बड़ी आसानी से मिल जाती है। यह क्लाउड पर होते है, यह पूरी दुनिया मे फैला रहता है। इसी लिए क्लाउड कंप्यूटिंग रिसोर्सेज को बड़ी आसानी से किसी भी अलग अलग स्थान से एक्सेस कर लिया जाता है। जहां तक इन्टरनेट की सुविधा उपलब्ध रहता है। इससे इंटरनेट में Best speed मिलता है।
On Demand Self Service ऑन डिमांड सेल्फ सर्विस
यह क्लाउड कंप्यूटिंग के लिए सबसे जरूरी फीचर्स होता है, इसमे यूजर अपने सर्विस को मॉनीटरिंग कर सकता है तथा, उसको कितना उप टाइम्स नेटवर्क मिलता है, कितना स्टोरेज उपयोग किया हैं ये सारी self service on Demand मिलता है।
Easy Maintenance आसान रखरखाव
क्लाउड कंप्यूटिंग में सर्वर का मेंटनेंस आसान तरीका से होता है। मेंटनेंस करने में ज्यादा कोई दिक्कत नहीं होता है क्यु की इसके अन्दर अलग अलग डाटाबेस के साथ अलग अलग हार्डवेयर पार्ट्स लगे होते है। क्लाउड कंप्यूटिंग में रिसोर्सेज को बेहतर और पावरफुल बनाने के लिए धीरे धीरे उपडेटिंग का कार्य चलते रहता है। जो टेक्नोलॉजी के साथ और कंफर्टेबल बन जाता है। जिससे एक्सेस करने में आसान हो जाता है।
Network Access नेटवर्क का उपयोग
नेटवर्क का उपयोग करने के लिए कोई भी यूजर अपने किसी भी टेक्नोलॉजी के माध्यम से जैसे स्मार्ट मोबाइल फोन, लैपटॉप, डेस्कटॉप, इत्यादि से अपने डाटा को क्लाउड कंप्यूटिंग (Server) पर अपलोड और डाउनलोड कर सकता है। क्लाउड की किसी भी सर्विस को इन्टरनेट से एक्सेस करके उपयोग किया जा सकता है।
Automation ऑटोमेशन
क्लाउड cloud पर आपके द्वारा कितना डाटा को उपयोग किया जा रहा है और कितना अभी तक ईस्तेमाल किया गया है, यह सारी मॉनीटरिंग खुद से होते रहता है। इसमे automatically update की सुविधा रहता है। जिसमे आपको सर्वर को उपयोग करने मे कोई दिक्कत न हो साथ ही साथ आपकी पारदर्शिता बनी रहती है। और आपके speed पर कोई दिक्कत नहीं पड़ता है।
Security सुरक्षा
क्लाउड कंप्यूटिंग में सबसे ज्यादा डाटा को रख रखाव की सुविधा उपलब्ध रहता है। कंप्यूटिंग में डाटा संग्रहित पर एक डेडिकेटेड लिंक बना राहत है। ताकि सर्वर डैमेज होने पर डेटा का नुकशान न हो। Deta को storage Device में स्टोर किया जाता है, जिसमें बहुत ही मजबूत और powerful security software लगे होते है जिससे हैकर कभी हैक नहीं कर सकते है।
pay as you go उपयोग के अनुसार भुगतान करना
उपयोगिता को अपने उपयोग किए गए सर्विस के हिसाब से भुगतान करना पड़ता है। यानी आप जिस सर्विस का उपयोग किए है केवल उन्हीं सर्विस का पैसा चुकाना पड़ता है। कोई अतरिक्त चार्ज नहीं लगता है। क्लाउड कम्प्यूटिंग का यह भी एक विशेस्ता है। characteristics of cloud computing in hindi में बहुत से सर्विसेस उपलब्ध रहता है जिसमे कार्य के अनुसार आपको चार्ज देना पड़ता है।
Top cloud computing Companies क्लाउड कॉम्प्यूटिंग की टॉप कंपनी
सेवाएं प्रदान करने के लिए दुनिया की टॉप कम्पनिया की नाम सबसे पहले आती है जो आज के समय में वर्ल्ड में अनेको सर्वर स्थापित की है जिसे आप पब्लिक से लेकर बड़े बड़े कंपनियां को सेवाय प्रदान करती है।
- Google cloud
- IBM cloud
- Alibaba cloud
- Mirosoft cloud
- Amazon Web service cloud
Cloud Computing in hindi क्लाउड कम्प्यूटिंग क्या है?
क्लाउड कम्प्यूटिंग एक ऐसा तकनीक है जिसमे डाटा और प्रोग्राम को इंटरनेट में स्टोरजे किया जाता है। और इसे कभी भी कहीं से एक्सेस किया जा सकता है। आप तौर पर क्लाउड कम्प्यूटिंग को बादल मेघ कॉम्प्यूटिंग कहा जाता है। क्लाउड कम्प्यूटिंग को बनाने के लिए के हाई कैपिसिटी के हार्ड डिस्क , डेटाबेस साथ सॉफ्टवेयर एवं बड़े बड़े कंप्यूटर की आवश्यता पड़ता है।
हम आम तौर अपने डाटा को अपने कंप्यूटर में स्टोरजे करते है जसे हार्डडिस्क कहते है लेकिन वही क्लाउड कॉम्प्यूटिंग में डाटा को क्लाउड में स्टोरेज किया जाता है जिसे हम सर्वर कहते है।
बड़े बड़े कंपनी जैसे न्यूज़ चैनल , यूटूबेर ,फेसबुक, व्हाट्सअप इस प्रकार के जितने भी कंपनी है इनके सारे डाटा ऑनलाइन सर्वर यानि क्लाउड कॉम्प्यूटिंग में रहता है।
इस तकनीक के सेवाएँ प्राइवेट और पब्लिक दोनों तरह की होती है । इन सेवाएँ को तीन कैटेगरी में बांटा गया है।
1 LaaS
2 PaaS
3 SaaS
Types of Cloud Computing in hindi क्लाउड कम्प्यूटिंग के प्रकार
Public Cloud पब्लिक क्लाउड
Praivet Cloud प्राइवेट क्लाउड
Hybrid Cloud हाइब्रिड क्लाउड
Community Cloud कम्युनिटी क्लाउड
1 Public Cloud पब्लिक क्लाउड
पब्लिक क्लाउड वह कॉम्प्यूटिंग क्लाउड होते है जो इंटरनेट पर सर्वर के माध्यम से यूजर को सेवाएँ प्रदान करते है। पब्लिक क्लाउड थर्ड पार्टी क्लाउड के नाम से भी जाना जाता है। (उदाहरण के लिए Amazon, Microsoft , Goggle etc)
पब्लिक कॉम्प्यूटिंग क्लाउड में कोई भी व्यक्ति कही से भी एक्सेस कर सकता है और वह अपना डाटा को भी अपलोड कर सकता है तथा डाउनलोड कर सहता है। पब्लिक क्लाउड स्टोरेज में आप जितना उसे कीजियेगा उतना ही पैसा देना पड़ता है। जैसे Google Drive
2 Praivet Cloud प्राइवेट क्लाउड
प्राइवेट क्लाउड उस क्लाउड को कहते है जो प्राइवेट कंपनी के द्वारा काम में लाया जाता है। इसे खास तौर पर निजी कामो में लाया जाता है। इसे इंटरनल कारपोरेट के नाम से भी जाना जाता है। प्राइवेट कंपनी के द्वारा अपने डाटा को सेव करने और मैनेज करने के लिए उपयोग किया जाता है।
इस प्रकार की क्लाउड कॉम्प्यूटिंग में डाटा ज्यादा सुरक्षित रहता है क्यों की इसको सुरक्षित रखने के लिए firewall का इस्तेमाल किया जाता है। प्राइवेट क्लाउड को स्थान और मैनेजमेंट के आधार पर दो भागो में बांटा गया है। 1 on premise 2 outsourced
3 Hybrid Cloud हाइब्रिड क्लाउड
हाइब्रिड क्लाउड कम्प्यूटिंग में पुब्लिक और प्राइवेट क्लाउड का कॉम्बिनेशन होता है। इस प्रकार के क्लाउड में पब्लिक और प्राइवेट दोनों का विशेषता मिली रहती है। इस क्लाउड को Heterogeneous Cloud भी कहा जाता है यह पब्लिक और प्राइवेट दोनों तरह के सेवाएँ प्रदान करता है।
इस तरह के क्लाउड की सुरक्षा पब्लिक क्लाउड से अच्छा और प्राइवेट से कम रहता है। हाइब्रिड क्लाउड क्लाउड के उदाहरण निम्नलिखित है। जैसे – Googlr Drive, Gmail,Google App, MS office etc.
4 Community Colud कम्युनिटी क्लाउड
कम्युनिटी क्लाउड एक प्रकार का डिट्रिब्यूटेड क्लाउड होता है । इसमें बहुत सारे ऑर्गनाइजेशन मिलकर इसका उपयोग करते है। तथा एक दूसरे को डाटा आपस में शेयर करते है। एक या एक से अधिक मिलकर ऑर्गनाइजेशन मिलकर इसका उपयोग करता है। इसको थर्ड पार्टी मैनेज करता है। दूसरे क्लाउड के तुलना में यह सस्ता होता है। जैसे – हेल्थ केयर एक Community Colud है।
[WPSM_AC id=3733]