10 best steps instagram password kaise pata kare

हैलो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम सब जानेंगे की instagram password kaise pata kare तथा पासवर्ड भूल जाने पर कैसे मिलता है इंस्टाग्राम सोशल मिडिया का सबसे सबसे बड़ा एवं लोकप्रिय नेटवर्क है। इन्सटाग्राम को यूज करने वाले दुनिया में करोड़ो लोग है। इंस्टाग्राम के फीचर्स में बदलाव होने के बाद यूज करने वालो की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ गई है। इंस्टाग्राम ने अपने अपडेट में बहुत से फीचर्स को ऐड किया है। जैसे स्टोरी लगाना, रील बनाना, फोटो को अपलोड करना इत्यादि।

 

खास बात यह है की इंस्टाग्राम अकाउंट क्रिएट आप  फेसबुक और जीमेल से भी कर लेते है, लेकिन बात यह है की कभी कभी हम पासवर्ड भूल जाते है। की इंस्टाग्राम का पासवर्ड कौन सा था? और आप यह सोचने और दिमाग लगाने लग जाते है की instagram ka password kya hai mere लेकिन आपको बिलकुल घबराने की जरुरत नहीं है। आप instagram ka password reset बड़ी आसानी से रिसेट कर सकते हैं बस आप इस पोस्ट में बताये हुए स्टेप को फ्लो कर लीजिये।

 

इंस्टाग् आई डी का पासवर्ड कैसे पता करे. instagram password kaise pata kare

 

क्या आप अपने इंस्टाग्राम का पासवर्ड भूल गए हैं और आपको मालूम नहीं चल रहा है कि आपका पासवर्ड क्या है?

और आप यह जानना चाहते हैं कि instagram ka password reset या इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे फॉरवर्ड करें ( Instagram ka password Kaise forget Kare) तो आप बिल्कुल सही पोस्ट को पढ़ रहे हैं। हम आपको यहां पर डिटेल के साथ बताने वाला हूं कि इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे पता करें। और यह समस्या आपको है तो पुरे अंत तक इस पोस्ट को पढ़ें।

 

 

अपना इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे पता करें? instagram password kaise pata kare

 

स्टेप:1 सबसे पहले आप अपने मोबाइल के chrome browser या Google open करे और फिर सर्च बार में टाइट करें Instagram.com

instagram password kaise pata kare

स्टेप:2 आगे आपको अब लॉगिन पर क्लिक करना है

 

स्टेप:3  इसके बाद अब आपको forgot password पर क्लिक करना है।

instagram password kaise pata kare

स्टेप:4  यहां पर तीन ऑप्शन दिया गया है Email I’d, username और phone number इनमे से किसी एक को डाले जिससे आप अपना अकाउंट को बनाये है।

instagram password kaise pata kare

स्टेप:5  ऑप्शन भरने के बाद send link पर क्लिक कर दे।

instagram ka password kya hai

स्टेप:6  यहां पर आपके Gmail I’d या मैसेजिंग inbox मेें Instagram के तरफ से एक लिंक आयेगा reset your password का

 

स्टेप:7 अब आप reset your password पर क्लिक करे।

instagram password kaise pata kare

स्टेप:8  इस स्टेप में आपको  पासवर्ड डालना है। कोई अच्छा सा यूनिक और नया password को चुने तथा दोनों ऑप्शन में सेम पासवर्ड को दर्ज करे।

instagram password kaise pata kare

स्टेप:9  पासवर्ड डालने के बाद Done पर क्लिक करे।

 

स्टेप:10 अब आप continue पर क्लिक करे।

 

अब आपको अच्छे से समझ में आ गया है होगा की अपने इंस्टाग्राम आई डी का पासवर्ड कैसे पता करे.

मेरे instagram ka password kya hai, instagram password kaise pata kare

Congratulations अब आपको नया पासवर्ड मिल गया है।

 

Instagram ka password Kaise forget kare  आप  याद रखने के लिए आप अपने पासवर्ड को कहीं लिख कर सेव कर सकते है या अपने मन मे याद भी रख सकते है। लेकिन फिर कभी भूल जाते है तो आप इसी स्टेप को फ्लो कर के पासवर्ड को चेंज कर सकते है।

 

इंस्टाग्राम से जुडी कुछ खास बातें तथा instagram ka password riset कैसे करें

 

  • इंस्टाग्राम को सबसे पहले 6 अक्टूबर 2010 लांच किया गया तथा।

 

  • इंस्टाग्राम का पहला पोस्ट सह संस्थापक केविन (kevin) के द्वारा की गई थी जिस पोस्ट में एक कुत्ते की तस्वीर थी।

 

  • इंस्टाग्राम का नाम दो नाम के मेल से बनता है  “इंस्टेंट कैमरा” और “टेलीग्राम” के मेल से बनता है।

 

  • एक अनुमान के मुताबिक जिस पोस्ट में हैश टैग शामिल हो 13% लोगो की जुड़ाव अधिक हो जाता है।

 

  • इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से अधिक का विज्ञापन दाता हैं।

 

  • इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा तीन फ़िल्टर का यूज़ किया जाता हैं गिंगहैंम, क्लेरेडॉन और जूनो

 

  • गूगल के रिपोर्ट के मुताबिक हर महीने 16 मिलियन से अधिक इंस्टाग्राम को गूगल पर सर्च किया जाता है।

 

  • इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा हार्ट इमोजी का इस्तेमाल किया जाता है।

 

  • इंस्टाग्राम पर 8% अकाउंट नकली है।

 

  • इंस्टाग्राम का शुरूआती नाम कोडनेम था लेकिन लांच होने से पहले ही इंस्टाग्राम कर दिया गया।

 

  • इंस्टाग्राम को फेसबुक ने 2012 में 1 बिलियन डॉलर में ख़रीदा था उस समय इंस्टाग्राम पर केवल 30 मिलियन यूजर थे।

 

  • 2018 के रिपोर्ट के मुताबिक इंस्टाग्राम पर 45 बिलियन से अधिक फोटो को साझा किया गया है।

 

  • इंस्टाग्राम फेसबुक के बाद दूसरा सबसे ज्यादा यूज़ करने वाला सोशल पलेटफोर्म है।

 

  • सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम को उपयोग करने वाले देश है – अमेरिका, रूस, तुर्की, ब्रिटेन, ब्राजील, भारत

 

निष्कर्ष 

आज आपने क्या सीखा?

आज अपने यह सीखा की अपना  instagram password kaise pata kare तथा इंस्टाग्राम का पस्वोर्ड को कैसे चेंज करते है आप सभी ने इंस्टाग्राम से जुडी कुछ खास तथ्य को भी जाना। तथा अपने यह भी जाना instagram ka password riset कैसे करें,  हमें आशा और पूर्ण विश्वास है की आज की पोस्ट आप सभी को जरूर पसंद आया होगा। आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों और रिस्तेदारो के साथ शेयर भी कर सकते हैं ताकि उनको कुछ हेल्प मिले। इस तरह की और भी मजेदार और यूनिक जानकारी पाने के लिए हमारे पर विजिट करते रहे। udtagyani.com

Udtagyani.Com provides information and education. There is an effort toward learning politics, entertainment, health, economics, computers, IT, and science. It is a free platform to learn analytics and make effective decisions

Leave a Comment